14 महीने से पेंशन नहीं, कैसे चले गृहस्थी
बैंक खाते में नहीं पहुंच रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुपये दाउदनगर अनुमंडल : प्रखंड के गोरडीहां पंचायत के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दर्जनों लाभुक पेंशन दिलाने की गुहार लगाने दाउदनगर बीडीओ से मिलने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इन लोगों के हाथों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का पासबुक भी था. लाभुक फुलवा कुंअर, सुशीला देवी, मोहन […]
बैंक खाते में नहीं पहुंच रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुपये
दाउदनगर अनुमंडल : प्रखंड के गोरडीहां पंचायत के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दर्जनों लाभुक पेंशन दिलाने की गुहार लगाने दाउदनगर बीडीओ से मिलने प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
इन लोगों के हाथों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का पासबुक भी था. लाभुक फुलवा कुंअर, सुशीला देवी, मोहन कांदू, अलकरिया देवी, रामाधार रविदास, पयरी देवी, हरि यादव, राम लखन साव, कन्हैया यादव, सुकुमारी देवी, राजमणि कुंअर, नगिया देवी, जमुना चौधरी आदि ने बताया कि उन लोगों को करीब 14 महीने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिली है, अब दुर्गापूजा जैसा त्योहार नजदीक आ गया है.
पेंशन नहीं मिलने से उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऑनलाइन करने के नाम पर आधार कार्ड का नंबर भी मांगा गया था, फिर भी पेंशन का पैसा बैंक खाता में नहीं गया. बैंक जाने पर पता चलता है कि खाता में पैसा नहीं आया है. वैसे कुछ लाभुकों के बारे में पता चला कि 200 से 600 रुपये उनके खाते में गया है, लेकिन हम लोगों के खाते में रुपये नहीं आये हैं.
ग्रामीणों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष व चेथरुआ बिगहा निवासी नागेंद्र सिंह ने बताया कि इन गरीबों की समस्या के बारे में बीडीओ से बात हुई थी. उन्होंने मंगलवार को ग्रामीणों को बुलाया था इसलिए ग्रामीण पहुंचे हैं, लेकिन उनके बैठक में रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.