अब ओबरा में ही किसानों को मिल जायेगा ट्रैक्टर

स्टेट बैंक के समीप खुला स्वराज ट्रैक्टर्स का शो रूम ओबरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के समीप स्वराज ट्रैक्टर डीलरशीप के ब्रांच भारत इंटरप्राइजेज का उद्घाटन डिहूरी पंचायत के पूर्व मुखिया रामनरेश सिंह यादव ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवस्थापक शिव प्रकाश कुमार ने की. मुख्य अतिथि नरेश सिंह ने संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:48 AM
स्टेट बैंक के समीप खुला स्वराज ट्रैक्टर्स का शो रूम
ओबरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के समीप स्वराज ट्रैक्टर डीलरशीप के ब्रांच भारत इंटरप्राइजेज का उद्घाटन डिहूरी पंचायत के पूर्व मुखिया रामनरेश सिंह यादव ने फीता काट कर किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवस्थापक शिव प्रकाश कुमार ने की. मुख्य अतिथि नरेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि ओबरा बाजार में किसानों की सहुलियत हेतु स्वराज ट्रैक्टर का एजेंसी खोली गयी है. अब लोगों को औरंगाबाद व दाउदनगर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे सुनहरे अवसर की हम सभी की आवश्यकता थी. इस मौके पर स्वराज ट्रैक्टर के बिहार व झारखंड के एरिया मैनेजर रविंद्र पांडेय व सलदार हयात प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
व्यवस्थापक शिव प्रसाद कुमार ने कहा कि उद्घाटन के दौरान उकुर्मी निवासी श्रीराम व कारा निवासी फगुनी यादव द्वारा एक-एक ट्रैक्टर की बुकिंग करायी गयी. इस मौके पर ओबरा मुखिया प्रतिनिधि मनीष शौंडिक, बिंदा यादव, मनोज कुमार, जितेंद्र यादव, अर्जुन सिंह, सुनील सिंह, राजदेव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version