सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द
दो प्रमुख त्योहारों को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश औरंगाबाद नगर : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिले में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी तीन अक्तूबर तक के लिए रद्द कर दी हैं. इससे संबंधित आदेश जिलाधिकारी ने 20 सितंबर को जारी किया है. जिलाधिकारी […]
दो प्रमुख त्योहारों को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश
औरंगाबाद नगर : दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिले में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी तीन अक्तूबर तक के लिए रद्द कर दी हैं. इससे संबंधित आदेश जिलाधिकारी ने 20 सितंबर को जारी किया है. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा है कि चिकित्सकों की भी छुट्टी रद्द करें और सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी जीवनरक्षक दवाइयां भारी मात्रा में उपलब्ध रखें, ताकि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर प्रारंभिक इलाज किया जा सके.