मौत को दावत दे रहा झूलता तार

गुस्से में हैं अनुग्रहनगर मुहल्ले के लोग औरंगाबाद नगर : शहर के वार्ड नंबर 32 के अनुग्रहनगर मुहल्ले में बिजली के बदहाल हो चुके तार काफी नीचे तक झूल रहे हैं. इससे मुहल्ले में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है़ इस समस्या के बारे में मुहल्लेवासियों द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों को सूचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 5:51 AM

गुस्से में हैं अनुग्रहनगर मुहल्ले के लोग

औरंगाबाद नगर : शहर के वार्ड नंबर 32 के अनुग्रहनगर मुहल्ले में बिजली के बदहाल हो चुके तार काफी नीचे तक झूल रहे हैं. इससे मुहल्ले में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है़ इस समस्या के बारे में मुहल्लेवासियों द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है़ हाल ही के दिनों में विद्युत के तार गिर जाने से उसकी चपेट में एक मवेशी दो दिनों तक पड़ा रहा, लेकिन विभाग इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर सका है.
वार्ड पार्षद सुमन देवी मुहल्लेवासी सचिन कुमार, मनीष कुमार, भीम प्रताप, अनूप कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार ने बताया कि यदि विभाग द्वारा एक सप्ताह के अंदर विद्युत तार को ठीक नहीं किया गया, तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे़ बगल के ही वार्ड नंबर 31 के निवासी प्रभात कुमार ने बताया कि जर्जर विद्युत तार से मुहल्ले के लोग काफी परेशान हैं.
एक तो 11 हजार वोल्ट का तार मुहल्ले के बीचो-बीच गुजरा है और कई घरों को लगभग छूते हुए आगे तक गया है, तो दूसरी ओर उसी के नीचे 440 वोल्ट के तार प्रतिदिन मौत की दावत दे रहा है. पशुपालक उदय कुमार ने बताया कि तार की स्थिति ऐसी है कि कोई भी लंबे कद का आदमी हाथ खड़ा कर दे, तो वह तार की चपेट में आ सकता है़ मुहल्ले के सारे लोग प्रत्येक माह बिजली बिल का भुगतान करते हैं और जांच के लिए कर्मचारी भी आते हैं, लेकिन इस समस्या के प्रति विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है़

Next Article

Exit mobile version