साइड नहीं देनेवाले डॉक्टर को पुलिस ने पीटा, हंगामा
औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर में शुक्रवार को पुलिस व डॉक्टरों के बीच हिंसक झड़प के चलते कई घंटे तक बवाल जारी रहा. यह मामला पुलिस की एक गाड़ी को एक डॉक्टर द्वारा साइड नहीं दिये जाने को लेकर भड़का. इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपित डॉक्टर की पिटाई की घटना ने आग में घी का […]
औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर में शुक्रवार को पुलिस व डॉक्टरों के बीच हिंसक झड़प के चलते कई घंटे तक बवाल जारी रहा. यह मामला पुलिस की एक गाड़ी को एक डॉक्टर द्वारा साइड नहीं दिये जाने को लेकर भड़का. इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपित डॉक्टर की पिटाई की घटना ने आग में घी का काम किया. जगह-जगह मारपीट व तोड़फोड़ की घटनाएं होने लगीं.
इसी दौरान सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी. मामले में पुलिस एसोसिएशन कूद पड़ा. डॉक्टरों ने पुलिस के एक जमादार जियाउद्दीन पर शराब के नशे में होने की शिकायत की, तो पुलिस ने भी घटना के केंद्र में रहे डॉक्टर मनीष पर नशे में होने का आरोप मंढ़ दिया. डॉ मनीष के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगा है.
नाराज स्थानीय लोगों ने भी मौके पर मौजूद पुलिस जवानों के साथ ही जमादार आदि पर हमला बोल दिया. मामला बिगड़ता देख महिला जवान वहां भाग निकलीं.