दशहरा व मुहर्रम से पहले सभी को मिलेगा राशन

दाउदनगर प्रखंड में फूड कैलेंडर को पूरी तरह लागू करने का दावा अब बकाया नहीं रहेगा किसी भी महीने का राशन दाउदनगर अनुमंडल. जन वितरण प्रणाली के तहत फूड कैलेंडर का शत प्रतिशत पालन हो रहा है. सितंबर महीना से यह पूरी तरह लागू हो गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डाॅ मुकेश कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 10:04 AM
दाउदनगर प्रखंड में फूड कैलेंडर को पूरी तरह लागू करने का दावा
अब बकाया नहीं रहेगा किसी भी महीने का राशन
दाउदनगर अनुमंडल. जन वितरण प्रणाली के तहत फूड कैलेंडर का शत प्रतिशत पालन हो रहा है. सितंबर महीना से यह पूरी तरह लागू हो गया है.
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डाॅ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी 77 डीलरों ने खाद्यान्न का उठाव कर लिया है और उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि दशहरा व मुहर्रम के पूर्व लाभुकों के बीच अनाज का वितरण हर हालत में कर दें. जो डीलर अनाज का वितरण नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिस महीने में अनाज का उठाव होगा, उसी महीने में उसका वितरण किया जायेगा.
कितना होता है उठाव. प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दाउदनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायोरिटी हाउसहोल्ड (पीएचएच) लाभुकों की संख्या 75810 है. इनके लिए 1516. 20 क्विंटल गेहूं और 2274. 30 क्विंटल चावल का आवंटन हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्योदय लाभुकों की संख्या 3718 है.
इनके लिए 520. 52 क्विंटल गेहूं और 780.78 क्विंटल चावल आवंटित हुआ है. शहरी क्षेत्र में 36878 पीएचएच लाभुक हैं. इनके लिए 737.56 क्विंटल गेहूं और 1106.34 क्विंटल चावल तथा शहरी क्षेत्र के 1157अंतोदय लाभुकों के लिए 161. 98 क्विंटल गेहूं व 242. 97 क्विंटल चावल आवंटित किया गया है. सितंबर महीने का उठाव सभी डीलरों द्वारा कर लिया गया है और वितरण किया जा रहा है. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि डीलरों का पूरा प्रयास है कि हर लाभुक तक ससमय खाद्यान्न पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version