10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को लुभा रहीं भव्य प्रतिमाएं व पंडाल

उत्साह. सभी प्रमुख बाजारों में दशहरा मेले की धूम, रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन हो रहे शहर दाउदनगर अनुमंडल : विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा एवं मां काली के दर्शन के लिए महिला -पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी हुई है. मां के भक्ति गीतों व मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. […]

उत्साह. सभी प्रमुख बाजारों में दशहरा मेले की धूम, रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन हो रहे शहर

दाउदनगर अनुमंडल : विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा एवं मां काली के दर्शन के लिए महिला -पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी हुई है. मां के भक्ति गीतों व मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. बुधवार को सप्तमी के दिन पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुवार को भी सुबह से ही मां के दर्शन के लिए व पूजा-पाठ करने के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है. एक ओर जहां पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा एवं मां काली की पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही,
वहीं स्थानीय श्री राम मंदिर व हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया है. दाउदनगर- औरंगाबाद रोड स्थित तिवारी मोहल्ला में मां काली पूजा समिति द्वारा कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर की आकृति का भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है, जहां मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है.
चावल बाजार में रौनियार वैश्य संगठन समिति द्वारा, मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास छात्र युवा क्लब द्वारा, टाउन हॉल परिसर में नवयुवक संघ द्वारा, पटना फाटक मोहल्ले में श्री दुर्गा क्लब द्वारा, पटवा टोली में दुर्गा क्लब द्वारा, पुराना शहर संगत, पुराना शहर शिव मंदिर समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित मां दुर्गा व मां काली की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. पूजा समितियों द्वारा आकर्षक सजावट के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गयी है. सभी चिह्नित स्थानों व पूजा पंडालों के पास दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जा रहा है.
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी महागौरी की पूजा : रफीगंज. गुरुवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उचौली गांव के ठाकुरबाड़ी परिसर में की गयी. आचार्य उमा मिश्र द्वारा मां दुर्गा की विधिवत पूजा की गयी. उन्होंने बताया कि महागौरी की पूजन से सुख-शांति, समृद्धि व विभिन्न रोगों से मुक्ति मिलती है. इसी कामना के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. महंत सत्येंद्र कुमार पाठक ने बताया कि ग्राम उचौली ठाकुरबाड़ी में 40 वर्षों से दुर्गापूजा का आयोजन होते आ रहा है. ग्रामीणों द्वारा हर्षोल्लास के साथ पूजा की जाती है. यही नहीं पलकिया, बिलासपुर, अमीर बिगहा, अकौनी, धमनी, खैरा सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालु अष्टमी तिथि से ही पूजा-अर्चना व दर्शन करने के लिए भारी संख्या में आते हैं. आयोजन मंडली में दिनेश कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, परमजीत यादव, नवलेश यादव, नंदलाल शर्मा, दशरथ यादव, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह शामिल थे.
मां की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ : ओबरा. प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है. रथ दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष बिंदू गुप्ता, दुर्गा चौक के समीप कमेटी के अध्यक्ष अशोक प्रसाद, काली मंदिर के समीप कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में साज-सजावट आकर्षक ढंग से करायी जा रही है. ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार व बीडीओ कुमार शैलेंद्र लगातार दशहरा मेले का जायजा ले रहे हैं.
बघोई में आज होगा भक्ति जागरण : हसपुरा. प्रखंड के बघोई गांव में दुर्गापूजा माता देवी के नाम से होती है. पूजा भक्ति जागरण के साथ की जाती है. गांव के बबन सिंह बताते हैं कि दुर्गा मां के नौ रूपों में पूजा माता देवी की होती है. अष्टमी, नवमी व दशमी तिथि को पूजा में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ग्रामीण स्तर से सुरक्षा में युवा पीढ़ी तत्पर रहती है. उन्होंने कहा कि भक्ति जागरण का उद्घाटन 29 सितंबर शुक्रवार को एमएलसी राजन सिंह करेंगे. पूजा समिति के मुन्ना सिंह, उपेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, मार्कंडेय सिंह, अमरेश कुमार, रिंकू कुमार, लक्ष्मण कुमार पूजा को सफल बनाने भक्तों को सहयोग कर रहे हैं.
काली मंदिर में पूजा के लिए लगी कतार : गोह. नवरात्रि के सातवें दिन से लगातार मां काली के दर्शन के लिए देवकुंड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. नवरात्रि में सप्तमी के दिन मां काली की आराधना धूमधाम से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. बीते बुधवार को सुबह से ही चौक बाबा दुधेश्वरनाथ प्रांगण में स्थित काली देवी मंदिर में लोग दर्शन के लिए कतारों में नजर आये. गोह प्रखंड में एकलौता काली पूजा देवकुंड में लगभग 100 वर्षो से होती आ रही है. शहर के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह लोगों की भीड़ नजर आयी.
सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी : थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मां काली की दर्शन को लेकर बुधवार से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. भीड़ में आनेवाले असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कंट्रोल रूम में बैठ कर की जा रही है. श्रद्धालुओं के साथ गलत हरकत करते पकड़े जाने पर पर किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. किसी को परेशानी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें