छह दिन पहले क्लब रोड से ट्रक चुराने के मामले में तीन पकड़ाये
साथियों की तलाश जारी ट्रक का अब तक पता नहीं लगा सकी है पुलिस औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के क्लब रोड से छह दिन पहले चोरी गये ट्रक यूपी 65बीटी-9786 के मामले में नगर थाना पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मो अख्तर के अलावे देवरिया गांव के अहमद […]
साथियों की तलाश जारी
ट्रक का अब तक पता नहीं लगा सकी है पुलिस
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के क्लब रोड से छह दिन पहले चोरी गये ट्रक यूपी 65बीटी-9786 के मामले में नगर थाना पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मो अख्तर के अलावे देवरिया गांव के अहमद रजा, क्लब रोड के वारिस अली और फारूखी मुहल्ला के राहुल उर्फ रिंकी शामिल है.
इन सभी की गिरफ्तारी उनके संबंधित मुहल्ले से की गयी है. पता चला कि इस मामले में क्लब रोड के हसनैन खां ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें उल्लेख किया था कि 21 सितंबर की सुबह उनके ट्रक को चालक मो सरवर ने क्लब रोड में डाॅ कृष्णनंदन के मकान के समीप लगा कर अपने घर चला गया था.
25 सितंबर को ट्रक अचानक गायब हो गयी थी. इस प्राथमिकी के आधार पर अनुसंधानकर्ता मो ताल्हा ने पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की और ट्रक चोरी में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी की. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
तीन लोगों को जेल भेजा गया है. बाकी अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, पता चला कि औरंगाबाद से ट्रक चुरा कर अपराधियों ने जहानाबाद जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में महुआर मोड़ के समीप ट्रक को ले गये थे और फिर वहां से उसे गायब कर दिया गया. पकड़े गये मास्टरमाइंड मो अख्तर से पुलिस पूछताछ कर रही है.