वार्ड 31 के लोगों ने किया सांसद को सम्मानित

औरंगाबाद कार्यालय : स्थानीय शहर के वार्ड नंबर 31 में सांसद सुशील कुमार सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समाजसेवी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर कोयल परियोजना 1970 से लंबित पड़ी थी. इसे ठंडे बस्ते में बांध कर रख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 9:54 AM
औरंगाबाद कार्यालय : स्थानीय शहर के वार्ड नंबर 31 में सांसद सुशील कुमार सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समाजसेवी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर कोयल परियोजना 1970 से लंबित पड़ी थी.
इसे ठंडे बस्ते में बांध कर रख दिया गया था, जबकि यह परियोजना इस जिले के साथ-साथ गया, अरवल और झारखंड राज्य के पलामू जिले के एक लाख से भी अधिक हेक्टेयर भूमि को सिंचित करनेवाली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना को गंभीरता से लिया और अब यह परियोजना पूर्ण होने की स्थिति में आ गयी है.
समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने उत्तर कोयल परियोजना में मिली बड़ी उपलब्धि के लिए सांसद के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार पाठक, अवकाशप्राप्त शिक्षक जगन्नाथ सिंह, सारंधर सिंह, अजीत सिंह, विश्वनाथ सिंह, राकेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version