जागरूक होने से ही खत्म होंगी दहेज व बाल विवाह जैसी बुराइयां

वेबकास्टिंग के माध्यम से लोगों से सुना मुख्यमंत्री का संदेश सभी ने ली दहेज नहीं लेने व देने की शपथ समाज के सजग होने से ही प्रभावी हो सकेंगे दहेज व बाल विवाह पर रोक संबंधी कानून औरंगाबाद नगर : गांधी जयंती के अवसर पर सरकार के निर्देश पर बाल विवाह व दहेज प्रथा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 9:54 AM
वेबकास्टिंग के माध्यम से लोगों से सुना मुख्यमंत्री का संदेश
सभी ने ली दहेज नहीं लेने व देने की शपथ
समाज के सजग होने से ही प्रभावी हो सकेंगे दहेज व बाल विवाह पर रोक संबंधी कानून
औरंगाबाद नगर : गांधी जयंती के अवसर पर सरकार के निर्देश पर बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में किया गया़
इसका उद्घाटन अपर समाहर्ता रामअनुग्रह सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद गुप्ता, पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़
इस दौरान वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर का संबोधन सुनाया गया़ मुख्यमंत्री ने बाल विवाह नहीं करने व दहेज नही लेने व देने से संबंधित शपथ अधिकारियों, स्कूली बच्चों, स्काउट्स एंड गाइड्स को दिलायी गयी.
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा बाल विवाह व दहेज प्रथा से संबंधित नाटक की प्रस्तुति की गयी़ अपर समाहर्ता ने कहा कि बाल विवाह व दहेज प्रथा को रोकने के लिए पहले से ही कानून बना हुआ है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं.
इसे दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने गांधी जयंती के अवसर पर इस चुनौती के रूप में लिया है, ताकि समाज के लोग जागरूक हों और बाल विवाह, दहेज प्रथा को समाप्त करें.
इस मौके पर नजारत उप समाहर्ता सुनील कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता सीमा कुमारी, प्रमोद पांडेय, डीसीएलआर अजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, डीएसपी सुधाकर नाथ, स्काउट्स एंड गाइड्स के आयुक्त श्रीनिवास कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन संयोजक डाॅ निरंजय कुमार ने किया़
रोट्रैक्ट क्लब मौर्य के सदस्यों ने चलाया स्वच्छता अभियान : औरंगाबाद शहर. गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता महाभियान की शुरुआत में रोट्रैक्ट क्लब मौर्य के सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए शहर की ठाकुरबाडी स्थित सूर्य मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया़ इस दौरान क्लब के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता एक विकसित, स्वस्थ और सभ्य समाज की पहचान है. सभी को इस पर ध्यान देना चाहिए.
इधर, रोटरी क्लब के पूर्व सचिव धर्मेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में शहर के बराटपुर स्थित बाबा धर्मदास संगत रोड में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान पूर्व सचिव ने शहरवासियों से गली-मुहल्ले को साफ रखने की बात कही. इस मौके पर दीपक कुमार, संजय, प्रदीप, मुन्ना, रोहित, हमीद सहित अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version