12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजीचक के 10 गांव खुले में शौच से मुक्त

तीन गांवों को गांधी जयंती के मौके पर घोषित किया गया खुले में शाैच से मुक्त बारुण : राष्ट्रपिता के जन्मोत्सव पर बारुण प्रखंड के काजीचक पंचायत के तीन गांवों को ओडीएफ घोषित किया गया, जो अब खुले में शौच से मुक्त हैं. पंचायत में पहले ही आठ वार्ड ओडीएफ घोषित हो चुके हैं. सोमवार […]

तीन गांवों को गांधी जयंती के मौके पर घोषित किया गया खुले में शाैच से मुक्त
बारुण : राष्ट्रपिता के जन्मोत्सव पर बारुण प्रखंड के काजीचक पंचायत के तीन गांवों को ओडीएफ घोषित किया गया, जो अब खुले में शौच से मुक्त हैं. पंचायत में पहले ही आठ वार्ड ओडीएफ घोषित हो चुके हैं.
सोमवार को बीडीओ धनंजय कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह, समन्वयक स्मृति सिन्हा व अन्य अधिकारियों ने जांच कर जगतपुर, चिरैला व जगदीशपुर को ओडीएफ घोषित किया. इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त सभी अधिकारियों ने स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने पर धन्यवाद दिया. साथ ही, अनुरोध किया कि जो भी शौचालय बनाये गये हैं, उसका प्रयोग करें. तभी समाज स्वच्छ हो सकेगा और बीमारियों से मुक्त होगा. शौचालय बनानेवाले लाभुकों के खाते में जल्द ही प्रोत्साहन राशि दे दी जायेगी. काजीचक के समाजसेवी अरुण यादव ने बताया कि पंचायत के 14 वार्डों में से 10 वार्डों में पूर्ण रूप से शौचालय बन चुका हैं.
अन्य वार्डों में कार्य लगा है. वहीं, समन्वयक स्मृति सिन्हा ने बताया कि पूर्व में हुए आठ वार्ड और सोमवार के हुए तीन वार्डों के ओडीएफ में 1048 शौचालय बन चुके हैं. वर्तमान समय में पंचायत के 10 गांव पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त हैं. अन्य शेष वार्ड को लक्ष्य निर्धारित कर जल्द ही ओडीएफ कराया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें