पक्का बांध बनाये जाने से सिंचाई बाधित
कुटुंबा : हड़ियाही मुख्य नहर से संचालित होनेवाली हीरा सराय उप वितरणी में काला पहाड़ के ग्रामीणों ने अवैध पक्के बांध निर्माण कर दिया है. ऐसी स्थिति में मोजहीदा, लखना, मीरपुर, भेडिया, रामपुर और बाजितपुर से लेकर हीरा सराय गांव के किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. इस क्षेत्र के शंभु यादव , […]
कुटुंबा : हड़ियाही मुख्य नहर से संचालित होनेवाली हीरा सराय उप वितरणी में काला पहाड़ के ग्रामीणों ने अवैध पक्के बांध निर्माण कर दिया है. ऐसी स्थिति में मोजहीदा, लखना, मीरपुर, भेडिया, रामपुर और बाजितपुर से लेकर हीरा सराय गांव के किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. इस क्षेत्र के शंभु यादव , सुरेश यादव,कामाख्या यादव,कर्मदेव पासवान ,रौशन कुमार आदि किसानों समेत पंचायत के मुखिया ममता देवी,पंचायत समिति महेंद्र सिंह आदि लोगों ने कुटुंबा पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया है. प्रथानाध्यक्ष सहुद अख्तर ने बताया कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी जायेगी.