परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच की उठी मांग
औरंगाबाद कार्यालय : कुटुंबा के झिकटिया गांव के बसडीहा कैनाल से मिले अधेड़ के शव की पहचान हो गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के लिए लाया था. शव की पहचान कुसमा बसडिहा गांव निवासी व होमगार्ड जवान सुंदर पासवान के रूप में हुई है़ गुरुवार की सुबह जैसे ही […]
औरंगाबाद कार्यालय : कुटुंबा के झिकटिया गांव के बसडीहा कैनाल से मिले अधेड़ के शव की पहचान हो गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के लिए लाया था. शव की पहचान कुसमा बसडिहा गांव निवासी व होमगार्ड जवान सुंदर पासवान के रूप में हुई है़ गुरुवार की सुबह जैसे ही शव पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद लाया गया. वैसे ही परिजन व गांववाले अस्पताल में हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा करने लगे़ परिजनों का कहना है कि सुंदर पासवान की गर्दन पर घाव के निशान व अस्त-व्यस्त कपड़े हत्या की तरफ इशारा करते हैं. परिजनों का कहना है कि मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए.
नवीनगर थाने से मुहर्रम की ड्यूटी पर गये थे चंद्रगढ़ : सुंदर पासवान नवीनगर थाना में कार्यरत था. पता चला कि 27 सितंबर को उसे चंद्रगढ़ के लिए कमान काटा गया था़ दशहरा और मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद एक बार फिर नवीनगर थाना में योगदान देने पहुंचा था़
एक अक्तूबर को पुन: नवीनगर के मंगल बाजार के लिए उसकी कमान काटी गयी थी़ उसके बाद से वह लापता हो गया़ बुधवार की दोपहर उसका शव कुटुंबा के बसडीहा कैनाल से पुलिस ने बरामद किया़
तीन दिनों तक लापता होने की स्थिति में परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे़ पुलिस का मानना है कि शौच के दौरान नहर में गिरने से उसकी मौत हो गयी़ यह पुलिस की प्रारंभिक बात है़ सवाल यह उठता कि एक अक्तूबर को जब उसकी कमान मंगल बाजार के लिए काटी गयी थी, तो कुटुंबा के बसडीहा कैनाल से शव कैसे बरामद हुआ.
कोई भी व्यक्ति कई किलोमीटर की दूरी तय कर शौच करने के लिए कैसे जा सकता है? परिजन भी यही सवाल बार-बार उठा रहे हैं.
मुआवजे की भी उठी मांग : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान गृह रक्षा वाहिनी के कई जवान मदद के लिए वहां पहुंचे़ सभी ने परिजनों को शांत कराते हुए सरकारी लाभ का आश्वासन दिया़ इस दौरान मृत गृह रक्षक की पत्नी सुंदरवसिया देवी और बहु उर्मिला देवी ने कहा कि सुंदर पासवान की हत्या हुई है़ मुआवजा के साथ-साथ इस घटना की गंभीरता से जांच की जाये़
गृहरक्षा वािहनी की ओर से मिले सात हजार रुपये : गृहरक्षा विभाग की अिधकारी रश्मि ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है़ फिलहाल दाह संस्कार के लिए परिजन को सात हजार रुपये दिये गये है़ं इधर, गृह रक्षा वाहिनी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ से देने की घोषणा की है. अन्य सरकारी लाभ भी परिजनों को दिलाया जायेगा.