औरंगाबाद : सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं सरकार व प्रशासन के सख्ती के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहीं. हाल ही में नवादा शहर में दशहरा का मेला देखने आयी एक युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि अब औरंगाबाद के दाउदनगर में ऐसी ही दरिंदगी का परिचय देती एक और घटना सामने आ गयी है. घटना गत शुक्रवार की है. पता चला है कि दाउदनगर के पत्थरकटी स्थित एक स्कूल में एक युवती के साथ सात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जिस प्रेमी के भरोसे युवती अपना घर छोड़ भागी थी, वह स्वयं भी इस लोमहर्षक घटना को अंजाम देनेवालों के गिरोह में शामिल था. इस मामले में महिला थाने में पीड़िता के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. महिला थाना द्वारा युवती की मेडिकल जांच करायी गयी है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.
गैंगरेप के आरोपितों में अधिकतर ऑटोचालक
महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर जरमाखाप गांव के रहनेवाले विनोद कुमार, मनार गांव के निवासी मनीष कुमार व पत्थरकटी के स्थानीय निवासी सुबोध कुमार, गुड्डू उर्फ अनिल, रवि कुमार, गुड्डू कुमार व बड़ा बाबू के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इनमें से विनोद कुमार, सुबोध कुमार व गुड्डू उर्फ अनिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, पता चला है कि गैंगरेप के आरोपितों में अधिकतर ऑटोचालक हैं. यह भी पता चला है कि गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के लिए युवती के प्रेमी के सभी दोस्त पूरी तैयारी के साथ ही पत्थरकटी में एकत्र हुए थे. इस बीच पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपितों को जेल भिजवा दिया है.
जिसके लिए छोड़ा घर, वही निकला दरिंदा
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ऊपरोक्त युवती घर से भाग कर अपने प्रेमी के पास गयी. उसी के साथ जहां-तहां रहने लगी. शुक्रवार को उसका प्रेमी उसे साथ लेकर पत्थरकटी स्थित एक स्कूल परिसर में पहुंचा. वहां उसके छह दोस्त पहले से ही मौजूद थे. इसके बाद उसके प्रेमी सहित सभी दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस को मिली प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि आरोपितों ने इस घटना की योजना पहले से ही बना रखी थी. इसके बाद हैरान-परेशान युवती शनिवार को वापस अपने घर को लौटी और उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी. युवती के परिजन रविवार को महिला थाना पहुंचे और सभी आरोपितों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी.