दुर्गंध से स्कूल के स्टूडेंट्स व शिक्षक हो रहे परेशान

समय से उठाव नहीं होने के कारण स्कूल के गेट तक पहुंच जाता है कचरा दाउदनगर अनुमंडल : एक तरफ जहां सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता के प्रति आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. वहीं शहर के बीचों बीच लखन मोड़ पर राजकीय मध्य विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 10:52 AM
समय से उठाव नहीं होने के कारण स्कूल के गेट तक पहुंच जाता है कचरा
दाउदनगर अनुमंडल : एक तरफ जहां सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता के प्रति आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. वहीं शहर के बीचों बीच लखन मोड़ पर राजकीय मध्य विद्यालय संख्या दो के पास जमा कूड़ा और वहां पर रखा हुआ कूड़ेदान इस अभियान की पोल खोलते दिख रहा है.
दाउदनगर बाजार में मुख्य पथ पर यह स्कूल अवस्थित है. यहां पर नगर पर्षद द्वारा कूड़ेदान रख दिया गया है. आसपास के दुकानदारों व निवासियों द्वारा इसी कूड़ेदान में कूड़ा डाला जाता है ही, साथ ही कूड़े को इस तरह से फेंका जाता है कि कूड़े का फैलाव विद्यालय की चहारदीवारी से लेकर मुख्य द्वार के पास तक हो जाता है. इसके कारण यहां पर कूड़े का ढेर लगा रहता है और कूड़े से दुर्गंध उत्पन्न होते रहता है और विद्यालय परिसर में बैठ कर छात्र पढ़ाई करने को विवश हैं.
कूड़े के कारण शिक्षकों को भी परेशानी होती है. यही नहीं, बल्कि लघुशंका गृह नहीं होने के कारण कारण भी चहारदीवारी से सटी नाली में लोगों द्वारा लघुशंका की जाती है. इसके कारण भी उत्पन्न होनेवाले दुर्गंध से आम लोगों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. पेंशनर समाज के सचिव रामजीवन प्रसाद सिंह व प्रधानाध्यापक सूर्यदेव प्रसाद ने कहा कि करीब सात महीना पूर्व कूड़ेदान रख दिया गया है.
कूड़ादान को यहां से हटाने के लिए नगर पर्षद को कई बार सूचना दी गयी है, लेकिन यहां से कूड़ादान नहीं हट रहा है. अगर यह जल्द से जल्द नहीं हटाया गया, तो आगे विभाग को एक पत्र लिख कर सूचित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version