शनिवार की रात हुआ हादसा, घटना में एक घायल भी

शहर के शाहपुर मुहल्ले का रहनेवाला था मृतक अरविंद कुमार औरंगाबाद शहर : शनिवार की रात सासाराम के सूअरा हवाई अड्डा के समीप एनएच दो पर सड़क हादसे में औरंगाबाद शहर के शाहपुर मुहल्ला निवासी अरविंद कुमार (28) की मौत हो गयी़ उसके साथ रहा प्रकाश कुमार नामक युवक भी घटना में गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 10:52 AM
शहर के शाहपुर मुहल्ले का रहनेवाला था मृतक अरविंद कुमार
औरंगाबाद शहर : शनिवार की रात सासाराम के सूअरा हवाई अड्डा के समीप एनएच दो पर सड़क हादसे में औरंगाबाद शहर के शाहपुर मुहल्ला निवासी अरविंद कुमार (28) की मौत हो गयी़ उसके साथ रहा प्रकाश कुमार नामक युवक भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया़ प्रकाश का इलाज बनारस के एक अस्पताल में चल रहा है़
पता चला कि अरविंद कुमार का शाहपुर अखाड़ा के समीप सुप्रिया इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान है़ शनिवार की दोपहर इलेक्ट्रॉनिक्स से संंबंधित पार्ट्स लाने के लिए वह अपने दोस्त प्रकाश के साथ सासाराम गया हुआ था़ देर शाम वापसी के क्रम में सासाराम से कुछ ही दूरी पर स्थित सूअरा हवाई अड्डा के समीप एक अनियंत्रित वाहन ने अरविंद की होंडा साइन बाइक में टक्कर मार दी़ इससे दोनों बाइक से गिर कर घायल हो गये़ आसपास के लोग इलाज के लिए दोनों को जमुहार मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया़
अरविंद की हालत गंभीर बनती गयी और किसी बड़े अस्पताल जाने के पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया़ सूचना पाकर पहुंचे परिजन अरविंद के शव को शनिवार की देर रात शाहपुर मुहल्ला स्थित घर पर लाये़ शव देखते ही परिजनों के होश उड़ गये, घर की महिलाएं दहाड़ मार कर रोने-चिल्लाने लगी़ं
जैसे-जैसे लोगों को सूचना मिली देर रात से रविवार की सुबह तक मुहल्लेवासियों की भीड लग गयी़ पति अरविंद का शव देख पत्नी शारदा देवी अचानक बेहोश हो गयी, कई बार उसे होश में लाने का लोगों ने प्रयास किया, पर बार-बार उसकी स्थिति एक जैसी ही दिख रही थी़ मां भी बेटे के वियोग में सुध-बुध खो बैठी थी़ सांत्वना देने जो भी पहुचे रहे थे वे अपनी आंख से आंसू नही रोक पा रहे थे़
घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी और फिर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया़ इधर, वार्ड पार्षद कामता मेहता, पूर्व पार्षद विजय मेहता, रामप्रवेश मेहता, टुनटुन, उमेश सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि अरविंद, इलेक्ट्रॉनिक्स मामले में एक कुशल कारीगर था़ इधर, मैकेनिक अरविंद की मौत के बाद शनिवार को शाहपुर की सभी इलेक्ट्रॉनिक दुकानें बंद रहीं.

Next Article

Exit mobile version