ओबरा में युवती की हत्या प्रेमी की जम कर धुनाई!

प्रेमी के मुताबिक युवती ने की है आत्महत्या युवती के परिजन हत्या का लगा रहे आरोप ऑनर किलिंग से जुड़ा हो सकता है मामला औरंगाबाद कार्यालय : ओबरा थाना क्षेत्र के कदियाही और सोनहुली गांव के बीच कदियाही गांव की 18 वर्षीय युवती सुमन कुमारी की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 12:55 PM
प्रेमी के मुताबिक युवती ने की है आत्महत्या
युवती के परिजन हत्या का लगा रहे आरोप
ऑनर किलिंग से जुड़ा हो सकता है मामला
औरंगाबाद कार्यालय : ओबरा थाना क्षेत्र के कदियाही और सोनहुली गांव के बीच कदियाही गांव की 18 वर्षीय युवती सुमन कुमारी की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की रात आठ बजे के करीब की है. पता चला कि सुमन शाम के वक्त अपने पिता उपेंद्र यादव और मां के साथ सोनहुली बिगहा स्थित दालान पर जानवरों को देखने गयी थी. युवती के परिजनों का कहना है कि लौटने के दौरान वह शौच के लिए फुलवारी के समीप रुक गयी और मां-बाप आगे बढ़ गये.
कुछ ही देर बाद अचानक सुमन की चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी. शोर-शराबे के बीच कदियाही और सोनहुली गांव के लोग वहां पर जुट गये, लेकिन पुन: आवाज नहीं सुनाई पड़ते देख फुलवारी के समीप ग्रामीण पहुंचे, तो देखा कि सुमन मरी पड़ी है और पास में ही सोनहुली बिगहा का मुकेश भुइंया खड़ा था. इसी बीच ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गये और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. मुकेश को बचाने आये उसके पिता रामअवतार भुइंया को भी लोगों ने जम कर पीटा.
इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गयी और शव को बरामद कर जख्मी बाप-बेटे को इलाज के लिए पीएचसी ले गये,जहां से दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि मुकेश का इलाज पुलिस कस्टडी में किया जा रहा है. उसने बताया कि सुमन ने आत्महत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
इधर, ग्रामीणों में जो चर्चा है, उसके अनुसार मामला कहीं न कहीं प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ दिख रहा है. हालांकि, मामले में हत्या की आशंका ही ज्यादा नजर आ रही है.
पता चला कि जिस वक्त शौच के लिए वह फुलवारी के समीप गयी, उस वक्त मुकेश के साथ तीन युवक थे और उन लोगों ने ही सुमन की हत्या उसके दुपट्टे से की है. वैसे पुलिस की मानें, तो युवती के साथ दुष्कर्म की घटना का भी अंजाम दिया गया होगा. मामले में एक अन्य युवक सुधीर का नाम भी सामने आ रहा है. कुल लोग मामले में ऑनर किलिंग का शक भी जता रहे हैं. मामला क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.

Next Article

Exit mobile version