इनरह्वील की सदस्यों ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, किया सामान का वितरण
स्तनपान करानेवाली महिलाएं कर सकती हैं ‘अंतरा’ का इस्तेमाल साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली ‘छाया’ के बारे में भी दी गयी जानकारी औरंगाबाद कार्यालय : जनसंख्या स्थिरीकरण लक्ष्य की पूर्ति व गर्भनिरोधक साधनों के प्रचलन दर को बढाने के उद्देश्य से सरकारी पहल के अंतर्गत गर्भनिरोधक इंजेक्शन ‘अंतरा’ व साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली ‘छाया’ को परिवार नियोजन कार्यक्रम […]
स्तनपान करानेवाली महिलाएं कर सकती हैं ‘अंतरा’ का इस्तेमाल
साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली ‘छाया’ के बारे में भी दी गयी जानकारी
औरंगाबाद कार्यालय : जनसंख्या स्थिरीकरण लक्ष्य की पूर्ति व गर्भनिरोधक साधनों के प्रचलन दर को बढाने के उद्देश्य से सरकारी पहल के अंतर्गत गर्भनिरोधक इंजेक्शन ‘अंतरा’ व साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली ‘छाया’ को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बास्केट ऑफ च्वाइस में शामिल किया जा रहा है़
उक्त बातें सिविल सर्जन ने अपने कार्यालय के सभा कक्ष में चल रहे प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कही़ं इससे पहले सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, डीआइओ डाॅ मिथिलेश प्रसाद सिंह, डीपीएम कुमार मनोज, प्रशिक्षक डॉक्टर कुमार महेंद्र प्रताप, डीपीसी नागेंद्र कुमार केशरी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया़ प्रशिक्षण में सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर की एएनएम शामिल हुईं. प्रशिक्षक डाॅ महेंद्र द्वारा महिला कर्मचारियों को कई तरह की जानकारियां उपलब्ध करायी गयी़ं
उन्होंने कहा कि अंतरा नामक गर्भनिरोधक इंजेक्शन परिवार कल्याण के अस्थायी साधन के रूप में किसी इच्छुक महिला लाभार्थी द्वारा चिकित्सीय सलाह के साथ प्रशिक्षित सेवा प्रदाता के माध्यम से इस्तेमाल में लाया जा सकता है़ अंतरा का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी कर सकती है़ं छाया गर्भनिरोधक गोली है़ जिसे लाभार्थी गर्भाधारण से बचने के लिए चिकित्सक के सलाह अनुसार ले सकती हैं.