बैरिया में ब्रेक डांस व झूला बच्चों को करेगा आकर्षित

10 हजार से अधिक अर्घ देने पहुंचते हैं श्रद्धालु बैरिया में भक्ति जागरण का होगा आयोजन औरंगाबाद शहर : नवीनगर प्रखंड के बैरिया बाजार में छठ पर्व के मौक पर 26 अक्तूबर को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ छठ पर्व को भव्य बनाने के लिए सूर्य भगवान का भव्य पंडाल व प्रतिमा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 4:11 AM

10 हजार से अधिक अर्घ देने पहुंचते हैं श्रद्धालु

बैरिया में भक्ति जागरण का होगा आयोजन
औरंगाबाद शहर : नवीनगर प्रखंड के बैरिया बाजार में छठ पर्व के मौक पर 26 अक्तूबर को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ छठ पर्व को भव्य बनाने के लिए सूर्य भगवान का भव्य पंडाल व प्रतिमा का निर्माण कराया गया है़ दो दिन लगने वाले मेले व पूजा की तैयारी को लेकर सोमवार को श्री-श्री छठ पूजा समिति बैरिया बाजार के सदस्यों ने एक बैठक की़ बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने की़ बैठक में भीड़-भाड़ पर नियंत्रण पाने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी़ सदस्यों ने कहा कि 25 अक्तूबर से ही मेला परिसर में भीड़ बढ़ने लगती है़
वहीं 26 अक्तूबर की शाम आयोजित भक्ति जागरण में स्थानीय कलाकार सोनू राय व अर्चना पांडेय अपनी कला की प्रस्तुति देंगे़ उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि बैरिया बाजार स्थित पुनपुन रामरेखा संगम तट पर आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग अर्घ देने के लिए पहुंचते हैं. वहीं, मेले में बच्चों को मनोरंजन के लिए झूला, ब्रेक डांस, नाव झूला, हवाई जहाज खेल, रेलगाड़ी खेल जैसे कई आकर्षक झूले लगाये गये हैं. इससे पूर्व समिति द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई कर आकर्षक लाइटों से सजाया गया है़ बैरिया बाजार के अलावे प्रमुख सड़कों में भी लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. बैठक में सचिव पंकज कुमार, लल्लू सादव, चंद्रीप प्रजापति, परमानंद प्रजापति, सोनु कुमार, अरुण कुमार, रूपचंद्र मेहता, सुशील मेहता, बिक्रांत कुमार, सुशील बोस आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version