पटना में रक्तदान करेंगे पथ प्रदर्शक के सदस्य
डेंगू पीड़ितों के लिए करेंगे रक्तदान औरंगाबाद सदर : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के उप निदेशक डाॅ एनके गुप्ता व स्वैच्छिक रक्तदान के सहायक निदेशक आलोक कुमार सिंह के आग्रह पर पटना में डेंगू मरीज की संख्या में वृद्धि व प्लेटलेट्स की कमी को देखते हुए पथ प्रदर्शक को पटना में रक्तदान शिविर […]
डेंगू पीड़ितों के लिए करेंगे रक्तदान
औरंगाबाद सदर : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के उप निदेशक डाॅ एनके गुप्ता व स्वैच्छिक रक्तदान के सहायक निदेशक आलोक कुमार सिंह के आग्रह पर पटना में डेंगू मरीज की संख्या में वृद्धि व प्लेटलेट्स की कमी को देखते हुए पथ प्रदर्शक को पटना में रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है. पटना में प्लेटलेट्स का काफी अभाव हो गया है और दिन-प्रतिदिन डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इन मरीजों के सहयोग में औरंगाबाद में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था पथ प्रदर्शक, औरंगाबाद की टीम पटना में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए कूच कर गयी है.
रक्तदान शिविर का आयोजन जयप्रभा अस्पताल, कंकड़बाग के मॉडल ब्लड बैंक में किया जाना है. पथ प्रदर्शक, औरंगाबाद के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह को औरंगाबाद में रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. टीम में बमेंद्र कुमार सिंह, रविकांत सिंह सोनू,अमरेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, कुमार सरोज, कुमार मनीष, गौतम कुमार, गौरव कुमार सिंह व सुनील कुमार रक्तदान करने पटना रवाना हुए हैं.