पुराने मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार, बाद में छूटे
दाउदनगर : दाउदनगर अनुमंडल के गोह थाना पुलिस ने दो वर्ष पुराने मामले में अधिवक्ता राजु रंजन कुमार को गिरफ्तार कर अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय में पेश किया. एसडीओ ने बताया कि वाद दो वर्ष पुराना था व राजू रंजन कुमार द्वारा इसमें वारंट रिकॉल भी कराया गया था. पुलिस का कहना था कि वारंट लंबित […]
दाउदनगर : दाउदनगर अनुमंडल के गोह थाना पुलिस ने दो वर्ष पुराने मामले में अधिवक्ता राजु रंजन कुमार को गिरफ्तार कर अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय में पेश किया. एसडीओ ने बताया कि वाद दो वर्ष पुराना था व राजू रंजन कुमार द्वारा इसमें वारंट रिकॉल भी कराया गया था. पुलिस का कहना था कि वारंट लंबित था,
जिसके कारण इन्हें गिरफ्तार कर लाया गया है .वहीं अधिवक्ता राजू रंजन द्वारा थाने में रिकॉल जमा करने की बात कही जा रही थी. अधिवक्ता को हथकड़ी में देखकर दाउदनगर विधि संघ के अधिवक्ता उत्तेजित हो गये. बाद में एसडीओ द्वारा रिकॉर्ड की खोज कर मंगाये जाने पर पाया गया कि वाद अभिरूचि के अभाव में 2016 में ही समाप्त हो चुका है. अधिवक्ता को ससम्मान छोड़े जाने पर अधिवक्ता शांत हुए. एसडीओ ने बताया कि पूर्व के वाद में वारंट लंबित रहने के कारण इन्हें गिरफ्तार कर लाया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.