केंद्र व राज्य की योजनाएं पहुंचें लोगों तक : अवधेश

विधान पार्षद ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक औरंगाबाद नगर : शनिवार को विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह औरंगाबाद पहुंचे, जहां दानी बिगहा परिसदन में कार्यकर्ताओं से मिल कर जिले के विकास के बारे में चर्चा की और कई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. पूर्व सभापति ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 3:22 AM

विधान पार्षद ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

औरंगाबाद नगर : शनिवार को विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह औरंगाबाद पहुंचे, जहां दानी बिगहा परिसदन में कार्यकर्ताओं से मिल कर जिले के विकास के बारे में चर्चा की और कई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. पूर्व सभापति ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और भारतीय जनता पार्टी आज पूरे विश्व में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जानी जाती है, तो कार्यकर्ताओं की ही बदौलत. कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं. यही नहीं, बिहार में जो एनडीए की सरकार चल रही है, उससे विकास के नये आयाम मिलेंगे. बिहार सरकार की योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं. औरंगाबाद में भी विकास के नयी रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिले का तीव्र गति से विकास हो इस पर काम कर रहे हैं.
पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र व बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं .यदि कहीं पर कोई गड़बड़ी हो, तो सीधे अधिकारी को जानकारी दें. कार्रवाई नहीं करते हैं, तो इसकी सूचना उन्हें या फिर पार्टी के वरीय नेता को दें. लापरवाही व गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. प्रधानमंत्री देश की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चला रहे है. स्वच्छता पर सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करने की जरूरत है. जब गांव व शहर में हर घर में शौचालय बन जायेगा, तो आधी बीमारी खत्म हो जायेगी. इस दौरान विधान पार्षद राजन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता उज्ज्वल कुमार, नवल सिंह, राकेश कुमार देवता, कवि जी व राघव कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version