Advertisement
पांच घर साफ कर गये चोर
नकदी व जेवर समेत लाखों के सामान पर साफ किया हाथ सूचना मिलने के बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शुरू की जांच औरंगाबाद कार्यालय : रविवार की रात शहर में चोरों की रात रही. क्योंकि चोरों ने एक ही साथ करीब पांच घरों में घुस कर चोरी कर ली और लाखों की सामग्री […]
नकदी व जेवर समेत लाखों के सामान पर साफ किया हाथ
सूचना मिलने के बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शुरू की जांच
औरंगाबाद कार्यालय : रविवार की रात शहर में चोरों की रात रही. क्योंकि चोरों ने एक ही साथ करीब पांच घरों में घुस कर चोरी कर ली और लाखों की सामग्री ले भागे.
पहली घटना बराटपुर के रंजन श्रीवास्तव उर्फ गुडडू रंगीला के यहां हुई. जहां चोरों ने घर में घुस कर घर के सारे बक्से तोड़ डाले और नकद तथा जेवर समेत लाखों की सामग्री ले भागे. बताया जाता है कि रंजन श्रीवास्तव छठ पूजा के अवसर पर अपने ससुराल गया गये हुए थे .
सुबह बगल के अशोक गुप्ता की बेटी पूजा कुमारी जब उनके यहां प्रसाद देने गयी तो देखा कि घर में कोई नहीं है और घर के ताले टूटे हुए है और घर की सारी सामग्री बिखरी हुई है. तत्काल उसने इसकी सूचना अपने मां-पिता को दी और उनके द्वारा गुडडू को इसकी जानकारी फोन के माध्यम से दी गयी. चोरी की सूचना मिलते ही गुडडू के सभी शुभचिंतक उसके घर पहुंचने लगे.
इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं बराटपुर के मल्लाह टोली में मछली विक्रेता नरेश चौधरी,कुछ दूर पर स्थित वासुदेव राम,त्रिभुवन प्रसाद के घरों में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
नरेश चौधरी के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके घर से चोरों द्वारा चार जोड़ा पायल,झुमका,बिछिया, चेन सहित हजारो की सामग्री की चोरी कर ली गयी है. वहीं चोरो ने नावाडीह के प्रदीप वर्मा के घर से भी चोरी कर लाखो की सामग्री लेकर चलते बने. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सबो से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement