आवास योजना में 20-20 हजार रुपये की हो रही है वसूली !

लाभार्थियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर जताया गुस्सा आवास सहायक पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप ओबरा : ओबरा प्रखंड के डिहरा गांव के दर्जनों इंदिरा आवास के लाभार्थियों ने ओबरा ब्लॉक पर पहुंच कर आक्रोश जाहिर किया. इंदिरा आवास की लाभार्थी भगवनिया देवी, राजमुनी देवी, चंद्रावती देवी, देवंती देवी, रिंकू देवी, यशोदा देवी, मल्लू यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 7:48 AM
लाभार्थियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर जताया गुस्सा
आवास सहायक पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप
ओबरा : ओबरा प्रखंड के डिहरा गांव के दर्जनों इंदिरा आवास के लाभार्थियों ने ओबरा ब्लॉक पर पहुंच कर आक्रोश जाहिर किया. इंदिरा आवास की लाभार्थी भगवनिया देवी, राजमुनी देवी, चंद्रावती देवी, देवंती देवी, रिंकू देवी, यशोदा देवी, मल्लू यादव व मदन सिंह ने बताया कि डिहरा पंचायत के इंदिरा आवास सहायक गोविंद प्रसाद द्वारा इंदिरा आवास में 15 से 20 हजार रुपया की मांग की जाती है़
लाभार्थियों ने बताया कि इंदिरा आवास सहायक नाजायज ढंग से इंदिरा आवास देने के लिए राशि की मांग कर रहे हैं और कहते हैं कि यदि किसी पदाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे, तो इंदिरा आवास मुहैया नहीं कराया जायेगा़ सोमवार को ये सभी लोग बीडीओ से इसकी शिकायत करने के लिए पहुंचे, तो लाभार्थियों से बीडीओ की मुलाकात नहीं हो पायी. बताया जाता है कि मनौरा रतनपुर गांव के लालचंद ठाकुर के लड़का पुनपुन नदी में डुब गया था, जिसकी खोजबीन में बीडीओ निकले हुए थे़
लाभार्थियों ने बताया कि इसी तरह पूरे पंचायत में आवास सहायक द्वारा राशि कि वसूली की जाती है़ लाभार्थियों ने सत्यता की जांच कराने की मांग की है. भाजपा के नेता जयनंदन यादव ने बताया कि इंदिरा आवास के लाभार्थियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है़
यदि यह रवैया रहा, तो प्रखंड कार्यालय पर पहुंच कर आवास सहायक से विरोध-प्रदर्शन करने को लाभार्थी बाध्य होंगे. इस संबंध बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि लाभार्थियों द्वारा इसकी लिखित शिकायत प्राप्त होती है, तो मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करायी जायेगी व दोषी आवास सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में इंदिरा आवास सहायक के मोबाइल नंबर 7334075606 पर संपर्क किया गया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था.

Next Article

Exit mobile version