गोह बाजार में गिरे रहे दुकानों के शटर
मनमाना बिल भेजने का लगाया आरोप
गोह : बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को मनमाने ढंग से विद्युत विपत्र भेजे जाने व शिकायत करने के बावजूद भी बिल सुधार नहीं होने के मुद्दे को लेकर उपभोक्ताओं व व्यवसायियों ने स्वेच्छा से लगभग पांच घटे अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं.
उपभोक्ताओं का कहना है कि किसी भी तरह की शिकायत करने पर उल्टा विभाग द्वारा ऊर्जा चोरी करने मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है.
उपभोक्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, बीडीओ से अनेकों बार शिकायत की गयी थी, उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर बाध्य होकर गोह के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर आक्रोश प्रकट किया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कैंप लगा कर बढ़ाये गये विद्युत विपत्र का सुधार नहीं किया गया, तो नागरिक अधिकार मंच द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कराया जायेगा. रमाकांत यादव, त्रिपुरारी पांडेय, सुरेश सिंह, चंद्रदेव यादव, बैजनाथ सिंह, दिलीप वर्मा, विजय प्रजापत, रामाधार राम, कुंदन गिरी के नेतृत्व में बाजार बंद कर आक्रोश व्यक्त किया.