एसबीआइ के पास हर रोज लग रहा जाम, लोग परेशान
दिक्कत. बेतरतीब ढंग से लगनेवाले वाहन बने समस्या दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर शहर में भारतीय स्टेट बैंक के पास जाम की समस्या का कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है. जाम की समस्या इस कदर भीषण हो जा रही है कि जाम के दौरान लोग एक-दूसरे से उलझ भी जा रहे हैं. वैसे तो दाउदनगर […]
दिक्कत. बेतरतीब ढंग से लगनेवाले वाहन बने समस्या
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर शहर में भारतीय स्टेट बैंक के पास जाम की समस्या का कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है. जाम की समस्या इस कदर भीषण हो जा रही है कि जाम के दौरान लोग एक-दूसरे से उलझ भी जा रहे हैं.
वैसे तो दाउदनगर शहर के एसबीआइ की शाखा के पास जाम लगना एक आम बात सी हो गयी है, चूंकि दिनभर छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन तो होता ही रहता है. साथ ही, भारतीय स्टेट बैंक में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण बैंक आनेवाले ग्राहकों द्वारा सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब तरीके से अपनी बाइक लगा देते हैं.
सोमवार को भी चार दिन के बाद बैंक खुलने के कारण बैंक पहुंचनेवाले लोगों की संख्या अधिक थी. बाइक बेतरतीब तरीके से सड़क पर लगी थीं. छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन हो रहा था और जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. सोमवार को दोपहर के समय तो एक ऐसी स्थिति देखने को मिली कि जाम में फंसे दो बाइकचालक आपस में टकरा गये और मारपीट की घटना तक हो गयी. यह कोई एक दिन की बात नहीं है, बल्कि रोज की यही बात है और इसका कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है.
क्या हो सकता है समाधान
भारतीय स्टेट बैंक की दाउदनगर शाखा शहर के मेन रोड पर स्थित है. यहां पर जाम की समस्या के समाधान के लिए यह आवश्यक है कि पार्किंग की व्यवस्था हो या तो बैंक इसकी व्यवस्था करे. या फिर वैकल्पिक व्यवस्था यह भी हो सकती है कि सड़क के दोनों तरफ की नाली को पटिया से ढक कर इस तरह बना दिया जाये कि उस पर बाइक खड़ा कर किया जा सके.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
एसबीआइ के समक्ष जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. इसका कारण पार्किंग का नहीं होना है. इस समस्या के समाधान के लिए बैंक प्रबंधक को पत्र लिखा जायेगा. आवश्यक पहल की जायेगी.
विपिन बिहारी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, दाउदनगर
दाउदनगर अनुमंडल. एनएच 139 के दाउदनगर- पटना मुख्य पथ पर लंबी दूरी तक जाम की समस्या से आम लोग पूरी तरह परेशान हैं. जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकु पांडेय ने इस समस्या को समाप्त कराने की मांग प्रशासन से करते हुए कहा है कि बालूवाले ट्रकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित होनी चाहिए, ताकि एनएच पर आम लोगों को समस्या नहीं झेलनी पड़े. सोमवार को भी दिनभर जाम की समस्या उत्पन्न रही.