नवीनगर के पूर्व चैयरमैन को हत्या की धमकी
मोबाइल पर कॉल कर धमकाया, एसपी से शिकायत औरंगाबाद नगर : नवीनगर नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन अजय कुमार सिन्हा को मोबाइल पर हत्या कीधमकी मंगलवार को किसी ने दी है.इससे संबंधित जानकारी देते हुए पूर्व चेयरमैन श्री सिन्हा ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे उनके मोबाइल नंबर 9934779993 पर मोबाइल नंबर 9799379481 से फोन […]
मोबाइल पर कॉल कर धमकाया, एसपी से शिकायत
औरंगाबाद नगर : नवीनगर नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन अजय कुमार सिन्हा को मोबाइल पर हत्या कीधमकी मंगलवार को किसी ने दी है.इससे संबंधित जानकारी देते हुए पूर्व चेयरमैन श्री सिन्हा ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे उनके मोबाइल नंबर 9934779993 पर मोबाइल नंबर 9799379481 से फोन आया. फोन करनेवाले खुद को संगठन का विवेक कुमार बताया और कहा कि अभी तुम्हारे व परिवार के साथ घटना बहुत कम घटा है.
हम तुम्हारी जान मार देंगे. इसके बाद उसने और कई अपशब्दों का प्रयोग किया. धमकी मिलने के बाद पूर्व चेयरमैन ने इसकी सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.