सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देना जरूरी

कलाकारों ने गीत-संगीत से मोहा मन अंबा : कला व्यक्ति की प्रतिभा में निखार लाती है. इससे कलाकारों की अपनी पहचान बनती है. आज के परिवेश में सांस्कृतिक आयोजन जरूरी हो गया है. ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा के साथ सामाजिक सौहार्द कायम होता है. इन्हीं उद्देश्यों से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है. ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 7:52 AM
कलाकारों ने गीत-संगीत से मोहा मन
अंबा : कला व्यक्ति की प्रतिभा में निखार लाती है. इससे कलाकारों की अपनी पहचान बनती है. आज के परिवेश में सांस्कृतिक आयोजन जरूरी हो गया है. ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा के साथ सामाजिक सौहार्द कायम होता है. इन्हीं उद्देश्यों से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है. ये बातें सोमवार की रात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्शनगर, अंबा में वक्ताओं ने कही.
छठ पर्व के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण का उद्घाटन अंबा थानाध्यक्ष पंकज कुमार भाजपा नेता बैजनाथ मेहता, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ प्रकाश वर्मा, पूर्व प्रमुख मनोज यादव, डाॅ धीरेंद्र वर्मा, दिलीप गुप्ता, डाॅ अरुण वर्मा, जनेंद्र सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि सांस्कृतिक आयोजन में अनुशासन की भूमिका अहम होती है. इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए.
ज्योति म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने गीत-संगीत से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया. डेहरी के कलाकार सुबोध सुमन ने देवी गीत निमिया के डाल मईया झूलेली झूलनवा की झूली झूली ना, सातो बहिनिया गावेली गीतिया की झूली झूली ना से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया. इधर, कलकत्ता की मोना, खुशी, निशा, गौरी तथा सोनाली के गीत एह पार हमरी मड़इया ओह पार सईंया बाड़े ए राम, बिचवा में देवरा कसइया पकड़ले कलइया बाड़े ए राम पर लोग थिरकते रहे.
मौके पर अजीत कुमार पांडेय, अशोक कुमार, भूपेश कुमार, अर्जुन वर्मा, बुचन विश्वकर्मा, वीरेंद्र मेहता, नरेंद्र कुमार, अजय राम, प्रमोद कुमार आदि लोगों ने इस आयोजन में सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version