औरंगाबाद नगर : जिले के ओबरा थानांतर्गत बेल गांव के समीप एक 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी. मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है. जानकारी के अनुसार, दरगाही महतो का पुत्र विकास कुमार एक नवंबर को घर से नौकरी पर जाने के लिए धनबाद के लिए निकला हुआ था, लेकिन वह धनबाद नहीं पहुंचा. कई बार परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किये, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका. शुक्रवार की सुबह परिजनों को मालूम हुआ कि विकास का शव बेल गांव के समीप बधार में पड़ा हुआ है.
परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि अपराधियों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या करने के बाद उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी थी. घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. वहीं, मृतक के पिता दरगाही महतो के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या क्यों और किसके द्वारा की गयी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है. इधर, हत्या के बाद बहादुरपुर गांव में मातम का माहौल कायम है. मृतक की पत्नी, माता-पिता का तो रो-रोकर बुरा हाल है