बाइकसवार मां-बेटी को कार ने रौंदा, पांच जख्मी

भागने के दाैरान एक अन्य बाइक को भी लिया चपेट में बेटों को हॉस्टल से लाने ओबरा जा रही थी महिला औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद-पटना रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने दो बाइकों पर सवार पांच लोगों को रौंद दिया़ इस घटना में मां-बेटी व बाप-बेटा घायल हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 7:55 AM
भागने के दाैरान एक अन्य बाइक को भी लिया चपेट में
बेटों को हॉस्टल से लाने ओबरा जा रही थी महिला
औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद-पटना रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने दो बाइकों पर सवार पांच लोगों को रौंद दिया़ इस घटना में मां-बेटी व बाप-बेटा घायल हुए हैं.
घटना सोमवार की दोपहर की है़ दुर्घटना में घायल हुए जगदीशपुर गांव के महेंद्र सिंह, इनका पुत्र अविनाश कुमार, क्षत्रियनगर मुहल्ला के सुसमा देवी, इनकी बेटी कौशकी कुमार व कन्हैया सिंह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़
पता चला कि सुषमा देवी, अपनी बेटी कौशकी और मकान मालिक कन्हैया सिंह के साथ बाइक पर बैठ कर अपने बेटों को लाने ओबरा के एक छात्रावास जा रही थी. इसी बीच सामने से आ रही एक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने भरथौली गांव के समीप बाइक में टक्कर मार दी, जिसके बाद तीनों घायल हो गये. इन तीनों को टक्कर मारने के बाद चालक ऑल्टो कार लेकर भागने लगा और पीछे से गांववाले उसे खदेरने लगे़
इसी बीच ऑल्टो चालक ने जगदीशपुर गांव के बाइकसवार बाप-बेटा महेंद्र सिंह व अविनाश कुमार को भी अपनी चपेट में ले लिया़ जब दो दुर्घटनाएं हो गयीं, तब चालक कार सड़क पर ही खड़ा कर फरार हो गया़ इधर, घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है़
पता चला कि कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है़ इधर, दुर्घटना के बाद भरथौली गांव के समीप गांववाले आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार पहुंचे और किसी तरह आल्टो चालक पर कार्रवाई की बात कह लोगों को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version