मठ पड़रिया पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिले सांसद

घटना पर जताया दुख औरंगाबाद कार्यालय. पिछले पांच दिन पूर्व चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम से लौटने के दौरान ट्रक और कमांडर जीप में हुई टक्कर में मारे गये चार व्यक्तियों के परिजनों से सांसद सुशील कुमार सिंह ने मठ पड़रिया गांव जाकर मुलाकात की और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. दुर्घटना में घायल हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 7:49 AM
घटना पर जताया दुख
औरंगाबाद कार्यालय. पिछले पांच दिन पूर्व चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम से लौटने के दौरान ट्रक और कमांडर जीप में हुई टक्कर में मारे गये चार व्यक्तियों के परिजनों से सांसद सुशील कुमार सिंह ने मठ पड़रिया गांव जाकर मुलाकात की और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
दुर्घटना में घायल हुए युवक जयप्रकाश कुमार के पिता विनय चंद्रवंशी को पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी व उन्हें आश्वस्त किया कि उसके इलाज में जो भी कमी होगी, उसे पूरा किया जायेगा. सांसद ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच एक सामुदायिक भवन बनाने की भी घोषणा की. बारी-बारी से सभी चारों मृतकों के परिजनों से मिल कर उनका हाल जाना और घटना पर गहरा दुख जताया. सांसद ने कहा कि आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना से वे काफी चिंतित हैं.
हाल के दिनों में घटी कई घटनाओं ने काफी आघात पहुंचाया है. आम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि वे सड़क पर चलते समय अपनी सुरक्षा का खासा ध्यान रखें और उन्हें मालूम होना भी चाहिए कि उनका घर व परिवार में इंतजार हो रहा होगा. सांसद के साथ पूर्व जिला पार्षद प्रफुल्ल सिंह, विनोद कुमार सिंह, औरंगजेब खां, सतीश सिंह, आकाश कुमार, विनय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version