औरंगाबाद कार्यालय : शिक्षण संस्थानों के समीप असामाजिक तत्वों के जमावड़े को खत्म करने के लिए गठित शक्ति मोबाइल टीम पर उपद्रवियों ने हमला किया. घटना बुधवार की दोपहर किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज के गेट के पास हुई. इस घटना में महिला थाने के जवान व चालक सत्येंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
डॉक्टरों की माने तो जख्म गंभीर है और डॉक्टरों के देखरेख में इलाज किया जा रहा है. महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने कहा कि हमलावारों में एक की पहचान सुंदरगंज के अमोद कुमार यादव के रूप में हुई है.
इधर पता चला है कि हमेशा की तरह शक्ति मोबाइल की टीम शिक्षण संस्थानों की पड़ताल कर रही थी. इसी क्रम में महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शक्ति मोबाइल की टीम महिला कॉलेज पहुंची. एक तरफ महिला थानाध्यक्ष लफंगों के जमावड़े को हटाने के लिए जांच कर रही थीं, तो दूसरी तरफ चालक सत्येंद्र सिंह गेट के समीप खड़े लफंगों को हटा रहे थे. इसी बीच अमोद कुमार यादव ने हाथापायी की और फिर देखते-देखते जवान को पीटकर जख्मी कर दिया गया. ज्ञात हो कि स्कूल व कॉलेज टाइम पर लफंगों का जमावड़ा आये दिन लगा रहता है.
इस वजह से एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने शक्ति मोबाइल टीम का गठन किया और इसका सीधा नेतृत्व महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी और एससी-एसटी थानाध्यक्ष संतोष कुमार को सौंपा. वैसे शक्ति मोबाइल टीम काफी हद तक कारगर साबित हुई है, पर बुधवार को जो घटना हुई. उससे पुलिसकर्मियों के ही सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये.