थाने पर हमला करनेवाले नक्सली को CRPF ने धर दबोचा, 2011 से फरार था नागदेव

औरंगाबाद : पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य नागदेव राम उर्फ नागा उर्फ गुलगुल को उसके गांव से गिरफ्तार किया है. ढिबरा थानाध्यक्ष दीपनारायण प्रसाद ने बताया कि छह दिसंबर, 2011 को नक्सलियों ने ढिबरा थाने पर हमला किया था. इस दौरान पुलिसकर्मी व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 4:51 PM

औरंगाबाद : पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य नागदेव राम उर्फ नागा उर्फ गुलगुल को उसके गांव से गिरफ्तार किया है. ढिबरा थानाध्यक्ष दीपनारायण प्रसाद ने बताया कि छह दिसंबर, 2011 को नक्सलियों ने ढिबरा थाने पर हमला किया था. इस दौरान पुलिसकर्मी व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी तत्कालीन थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद के बयान पर दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से नक्सली नागदेव राम फरार चल रहा था.

शुक्रवार को उसके घर आने की सूचना पर सीआरपीएफ की153 बटालियन के जवानों के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. नागदेव पूर्व में भी एक नक्सली कांड में जेल गया था. उसने पूछताछ में संगठन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस कांड में शामिल कई नक्सली पूर्व में भी जेल भेजे गये हैं. नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. हर हाल में इस क्षेत्र से नक्सलियों का सफाया किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version