जिले में अवैध क्लिनिकों को बंद करने के लिए जांच टीम बनी
औरंगाबाद नगर : जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिकों को बंद कराने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से मगध आयुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देश पर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जांच टीम का गठन किया है. इस जांच टीम में डाॅ विनय कुमार सिंह को ओबरा, बारुण, […]
औरंगाबाद नगर : जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिकों को बंद कराने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से मगध आयुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देश पर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जांच टीम का गठन किया है. इस जांच टीम में डाॅ विनय कुमार सिंह को ओबरा, बारुण, देव प्रखंड में संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीडीओ,
थानाध्यक्ष के साथ छापेमारी करने का निर्देश दिया है. वहीं, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ आइपी सहा को दाउदनगर, कुटुंबा व नवीनगर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ मिथिलेश प्रसाद को रफीगंज ,गोह, हसपुरा, जिला याक्षमा पदाधिकारी डा. रविरंजन को सदर एवं मदनपुर प्रखंड में छापेमारी करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि 28 अक्तूबर को प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बैठक के दौरान निर्देश दिया था कि अवैध रूप से चलने वाले क्लिनिकों व फर्जी चिकित्सकों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करें.
यही नहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जांच के बाद प्रमाण पत्र देंगे की क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई अवैध नर्सिंग होम का नहीं है. प्रमाण पत्र लिए जाने के बाद जिला स्तरीय पदाधिकारी से भी जांच करायी जायेगी. यदि उस दौरान अवैध क्लिनिक संचालित होते पाया जायेगा तो प्रमाण पत्र देने वाले पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.