औरंगाबाद शहर : शहर के श्रीकृष्णनगर में स्थित शिक्षक संघ भवन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल शाखा की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष एसटी हक ने की. बैठक में अतिथि के तौर पर जिला सचिव अमिताभ रंजन, कार्यकारिणी सदस्य रामसागर पांडेय, डा़ राजेंद्र प्रसाद शामिल हुए. बैठक में सदस्यता पर जोर दिया गया.
सदस्यों की संख्या बढाने एवं संगठन को मजबूती पर जोर दिया गया. सदस्यों ने उच्च न्यायालय के समान कार्य के लिए समान वेतन के निर्णय पर खुशी जाहिर की गई. सरकार से निर्णय का अनुपालन करने का आग्रह किया गया. बैठक में इंद्रजीत कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, डा़ अवनी रंजन, विरेंद्र कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, कन्हैया सिंह, फैजुर्रहमान, निरंजन कुमार मौजूद रहे.