बेटे से 900 रुपये लेकर भागे रिक्शाचालक को बाप ने पकड़ कर पीटा
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के महाराजगंज रोड में अचानक एक व्यक्ति ने रिक्शा चालक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. रिक्शाचालक भी कहा रूकता उसने भी हाथ चलाना शुरू कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई होते उस जगह पर भीड़ लग गयी.वृद्ध व्यक्ति ने चिल्लाते हुए रिक्शा चालक पर 900 रुपये देने की बात […]
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के महाराजगंज रोड में अचानक एक व्यक्ति ने रिक्शा चालक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. रिक्शाचालक भी कहा रूकता उसने भी हाथ चलाना शुरू कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई होते उस जगह पर भीड़ लग गयी.वृद्ध व्यक्ति ने चिल्लाते हुए रिक्शा चालक पर 900 रुपये देने की बात कही. रिक्शा चालक बार-बार यह कहता कि पैसा है,
पर देगा नहीं. कुछ लोगों ने किसी तरह दोनों के झगड़े को शांत कराया. माजरा समझ में आया कि रिक्शा चालक का नाम विनोद कुमार है और उससे झगड़ रहे व्यक्ति शहर के ही ओवरब्रिज के समीप रहने वाले व्यवसायी दशरथ प्रसाद गुप्ता हैं. हुआ यह कि दशरथ प्रसाद गुप्ता के बेटे से रिक्शा चालक ने किसी काम को करने के लिए पैसे की मांग की थी.
पैसा जब मिला तो काम न कर लेकर फरार हो गया. कई दिनों के बाद रिक्शा चालक रमेश चौक के समीप दशरथ प्रसाद को अचानक दिख गया. इसके बाद तो दशरथ प्रसाद ने रिक्शा पर चढ़कर उसे पहले रोकवाया,फिर हाथापाई शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को बुलाने की बात हुई तो दोनों अपने-अपने रास्ते निकल लिये.