दुखद. बारुण में केशव मोड़ के पास एनएच दो पर हादसा
Advertisement
वाराणसी से गया जा रही टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त, 27 लोग घायल
दुखद. बारुण में केशव मोड़ के पास एनएच दो पर हादसा लोगों का आरोप ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना सभी टूरिस्ट चेन्नई के रहनेवाले, चार लोगों की स्थिति गंभीर औरंगाबाद कार्यालय : वाराणसी से चेन्नई के श्रद्धालुओं को लेकर गया जा रही एक टूरिस्ट बस शनिवार को बारुण में केशव मोड़ के पास […]
लोगों का आरोप ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना
सभी टूरिस्ट चेन्नई के रहनेवाले, चार लोगों की स्थिति गंभीर
औरंगाबाद कार्यालय : वाराणसी से चेन्नई के श्रद्धालुओं को लेकर गया जा रही एक टूरिस्ट बस शनिवार को बारुण में केशव मोड़ के पास एनएच दो पर एक ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में 27 श्रद्धालु घायल हो गये. स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चार लोगों को स्थिति गंभीर देखते हुए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना शनिवार की सुबह की है. पता चला कि चेन्नई के लगभग 50 श्रद्धालु तीन दिन पहले गया पहुंचे थे. बोधगया में घूमने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने वाराणसी आये हुए थे.
वाराणसी से लौटने के दौरान बारुण में केशव मोड़ के समीप सड़क पर पहले से खड़े एक ट्रक से बस टकरा गयी. इस दुर्घटना में घायल हुए इमलोमी आतम, विजया, शांति, जयति, बेलाउदम, बेमला, रामकृष्णा, मुथुस्वामी, सुलोचना, प्राणी, तलईवामी, यगा आवेश्वरी, कविता कृष्णा सभी चेन्नई के रहनेवाले बताये जाते हैं. चालक वाराणसी निवासी अजय सिंह, सह चालक अभय सिंह, रसोइया चंदौली निवासी शिववचन गुप्ता का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. श्रद्धालुओं ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि 50 से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में चालक ने लापरवाही की. बस चलाते हुए वह सो गया था.
ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना : बस के चालक ने बताया कि केशव मोड़ के पास जैसे ही बस पहुंची.सामने से एक बालू लदा ट्रैक्टर आ गया, जिसे बचाने में बस सड़क पर पहले से खड़े ट्रक से टकरा गयी.
डॉक्टरों ने दिखायी तत्परता
केशव मोड़ के समीप दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं के इलाज में सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने तत्परता दिखायी. घायलों के अस्पताल पहुंचने से पहले डीएस डाॅ राजकुमार प्रसाद, डाॅ कुमार महेंद्र प्रताप, डाॅ सुजीत मनोहर व डाॅ विकास कुमार इलाज की पूरी तैयारी कर चुके थे. डॉक्टरों की तत्परता पर अस्पताल पहुंचे कई लोगो ने काफी प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि काफी दिनों के बाद सुधरती व्यवस्था का नजारा दिखा है. पता चला है कि इलाज के बाद अस्पताल मैनेजर कुणाल कुमार ने सभी घायलों को चाय पिलायी और फिर दवा उपलब्ध करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement