दाउदनगर में 62% लोगों ने किया मतदान

दाउदनगर अनुमंडल : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए तीन मतदान केंद्रों पर व्यापार मंडल का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि करीब 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या 1961 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 8:14 AM

दाउदनगर अनुमंडल : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए तीन मतदान केंद्रों पर व्यापार मंडल का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि करीब 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या 1961 थी, जिसमें से 1224 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.इनमें 1084 पुरुष एवं 140 महिला मतदाता शामिल हैं.

मनरेगा कार्यालय में बनाए गए दो मतदान केंद्रों एवं प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में बनाए गए एक मतदान केंद्र पर व्यापार मंडल मतदाताओं की सुबह से ही लंबी कतार देखी गयी. महिला मतदाताओं में भी मतदान के प्रति अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा था.महिला मतदाताओं को भी लंबी कतार लगी थी.सुबह से ही मतदाताओं की जो लंबी कतार दिखी ,वह अंत तक जारी रहा. मतदाताओं की लंबी कतार होने के कारण ही निर्धारित समय अपराहन 3 बजे तक मतदान नहीं संपन्न हो सका और करीब 4 बजे मतदान समाप्त हुआ.

तीनों मतदान केंद्रों पर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, शेखर सौरभ एवं राजाराम राय के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थी. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी घूम-घूमकर मतदान केंद्रों का मुआयना करते दिखे.

देर रात तक चुनाव परिणाम: मतदान समाप्त होने के बाद शाम में प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में ही मतगणना भी शुरू कर दी गई है. बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. मतगणना कर्मियों द्वारा मतों की गिनती की जा रही है.

दिखी चहल पहल: व्यापार मंडल चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर के आस पास काफी काफी गहमागहमी व चहल पहल देखने को मिली.प्रखंड कार्यालय परिसर के आस पास भीड़ बढ़ी हुई थी. प्रत्याशियों के समर्थक अलग अलग जत्थे में खड़े होकर चुनावी चर्चा में मशगूल दिख रहे थे. आम दिनों के अपेक्षा अधिक भीड़ भाड़ देखने को मिल रही थी.

Next Article

Exit mobile version