”लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत”

छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावक रहे मौजूद ओबरा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, पूर्णाडीह में स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पार्षद सरोज देवी व कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामपति पासवान ने की. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 8:18 AM
छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावक रहे मौजूद
ओबरा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, पूर्णाडीह में स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पार्षद सरोज देवी व कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामपति पासवान ने की. इस मौके पर काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.
इस दाैरान जिला पार्षद सरोज देवी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है. इस तरह के आयोजन में सभी लोगों को हाथ बंटाने की आवश्यकता है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान जीवन के लिए एक जरूरी चीज है. लोग अपने घर के सामने नाली गली को अवश्य साफ करायें. लोगों को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं अपने घर की साफ-सफाई करती हैं, तो पुरुषों को भी हाथ बंटाने की आवश्यकता है. इस मौके पर कारा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल, राज किशोर सिंह, अजीत कुमार, प्रीति कुमारी के अलावे अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. इस दौरान श्री विकल ने कहा कि सरकार की योजना काफी सराहनीय है. मनुष्य को सिर्फ सोच बदलने की जरूरत है. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित की गयी.

Next Article

Exit mobile version