#VIDEO : औरंगाबाद में तेज प्रताप ने सुशील मोदी को दी धमकी, कहा- घर में घुस कर मारेंगे, क्षमा मांगे लालू : मोदी

औरंगाबाद : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी केखिलाफआपत्तिजनकटिप्पणी की है. तेजप्रतापयादवने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के घर में घुसकर मारपीटकरने और उनके पुत्र की शादी में तोड़फोड़व हंगामा करने की धमकी दी है. तेजप्रताप ने औरंगाबद में एक जनसभा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 7:06 PM

औरंगाबाद : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी केखिलाफआपत्तिजनकटिप्पणी की है. तेजप्रतापयादवने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के घर में घुसकर मारपीटकरने और उनके पुत्र की शादी में तोड़फोड़व हंगामा करने की धमकी दी है.

तेजप्रताप ने औरंगाबद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि वेअपनेबेटे की शादी में हमलोगों को बुलाकर बेइज्जत करना चाहते हैं. तेजप्रताप यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, हम मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी में जायेंगे और घुसकर मारेंगे.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मैं जाऊंगा शादी में और जनता के बीच सुशील मोदी का पोल खोल दूंगा. मैं मानने वाला नहीं हूं. वार करेंगेऔर घर में घुसकर मारेंगे. उस शादी में वहीं सभा करेंगे, तोड़फोड़ करेंगे. तेजप्रताप ने अपनेखास अंदाज में सुशील मोदी और उनके परिवार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि शादी में जो भी गेस्ट आएंगे वो बेइज्जत हो जाएंगे, क्योंकि मैं अगल तरह का आदमी हूं. साथ ही उन्होंने खुद को जज्बाती बताते हुए कहा कि मैं लालू यादव की तरह मुंह पर बोलता हूं.

तेजप्रताप के वीडियो पर लालू क्षमा मांगे : सुशील मोदी
बिहार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के सुशील मोदी के पुत्र की शादी में कथित रूप से विघ्न डालने की धमकी वाले वीडियो पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को क्षमा मांगनी चाहिए तथा उन्हें एलान करना चाहिए कि ऐसा कुछ घटित नहीं होगा. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें लगता है कि तेज प्रताप को गुस्सा इस बात का है कि उनके कारण स्वास्थ्य मंत्री का पद उन्हें खोना पड़ा. बड़ी मुश्किल से सत्ता में आये थे, सत्ता से बाहर हो गये. उनका गुस्सा उनके बेटे की शादी में उतारना चाह रहे हैं, जो बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि वे लालू जी से आग्रह करेंगे कि वे उन्हें समझाएं. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें. सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं ऐसा न हो कि गुस्से में कुछ लोगों को भेज कर कोई अव्यवस्था पैदा करें. उन्होंने कहा कि लालू जी को इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए तथा उन्हें एलान करना चाहिए कि इस तरह का कोई हंगामा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की शादी में लालू जी अपने परिवार के साथ आएं वे उनका स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ें…शिक्षकों को मार खिलवाने का काम कर रही है नीतीश सरकार : लालू

Next Article

Exit mobile version