दो दिनों में दौड़े 10 हजार युवा, विजेता सम्मानित

औरंगाबाद शहर : एनवाइसीएस द्वारा आयोजित गेल रफ्तार सीजन-2 जिला स्तरीय ट्रायल में करीब दस हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर मिशन एथलेटिक्स का सुनहरा सपना दिखाया. काफी जोश और उत्साह के साथ इसमें बच्चों ने दौड़ लगाई. दिखाया कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. गुरूवार से अनुग्रह इंटर स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 6:40 AM

औरंगाबाद शहर : एनवाइसीएस द्वारा आयोजित गेल रफ्तार सीजन-2 जिला स्तरीय ट्रायल में करीब दस हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर मिशन एथलेटिक्स का सुनहरा सपना दिखाया. काफी जोश और उत्साह के साथ इसमें बच्चों ने दौड़ लगाई. दिखाया कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है.

गुरूवार से अनुग्रह इंटर स्कूल के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का दूसरे दिन का उद्घाटन एलआईसी के अधिकारी संजय सिंह, अनुग्रह इंटर स्कूल के प्राचार्य योगेंद्र सिंह, राज्य समन्वयक सुधांशु भूषण, जिला समन्वयक उज्जवल कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार सिंह, अभाविप के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में हुनर की कमी नहीं है. कमी है तो सिर्फ प्रतिभाओं को उभारकर सामने लाने की.

एनवाईकेएस द्वारा कराये जा रहा यह प्रतियोगिता खेल के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. 2020 और 2024 ओलिंपिक के लिए जो प्रयास किया जा रहा है इससे काफी लाभ होगा. सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश में ओलिंपिक में पदक प्राप्त करना किसी सपने का साकार होना है.

प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने कहा कि युवा जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए. दूसरे दिन के प्रतियोगिता में दाउदनगर अनुमंडल, रफीगंज, नवीनगर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दौड़ प्रतियोगिता के समापन के बाद सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. आज के 100 मी.200 मी. एवं 400 मी. की दौड़ में ज्ञानसू श्रीवास्तव, मिथुन कुमार, सत्यनारायण कुमार, हनी सिंह, नितेश कुमार, शशि कुमार, प्रेम कुमार, मनीष कुमार, सोनम प्रकाश, काजल कुमारी का चयन किया गया. इन सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख अजय कुमार, डीएसओ शमीम अंसारी, अभाविप के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार, संस्कार भारती के रंजय अग्रहरि ने प्रमाण पत्र देकर उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर राहुल कुमार, सौरभ सिन्हा, मनीष कुमार, अभय, आलोक, पुष्कर अग्रवाल, अमित गुप्ता, सतीश, भाजयुमो अख्तर इमाम, पहलवान उदय कुमार तिवारी, मो़ राजा, मंटू सिंह, भाजयुमो नेता विकेश कुमार उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version