दो दिनों में दौड़े 10 हजार युवा, विजेता सम्मानित
औरंगाबाद शहर : एनवाइसीएस द्वारा आयोजित गेल रफ्तार सीजन-2 जिला स्तरीय ट्रायल में करीब दस हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर मिशन एथलेटिक्स का सुनहरा सपना दिखाया. काफी जोश और उत्साह के साथ इसमें बच्चों ने दौड़ लगाई. दिखाया कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. गुरूवार से अनुग्रह इंटर स्कूल के […]
औरंगाबाद शहर : एनवाइसीएस द्वारा आयोजित गेल रफ्तार सीजन-2 जिला स्तरीय ट्रायल में करीब दस हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर मिशन एथलेटिक्स का सुनहरा सपना दिखाया. काफी जोश और उत्साह के साथ इसमें बच्चों ने दौड़ लगाई. दिखाया कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है.
गुरूवार से अनुग्रह इंटर स्कूल के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का दूसरे दिन का उद्घाटन एलआईसी के अधिकारी संजय सिंह, अनुग्रह इंटर स्कूल के प्राचार्य योगेंद्र सिंह, राज्य समन्वयक सुधांशु भूषण, जिला समन्वयक उज्जवल कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार सिंह, अभाविप के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में हुनर की कमी नहीं है. कमी है तो सिर्फ प्रतिभाओं को उभारकर सामने लाने की.
एनवाईकेएस द्वारा कराये जा रहा यह प्रतियोगिता खेल के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. 2020 और 2024 ओलिंपिक के लिए जो प्रयास किया जा रहा है इससे काफी लाभ होगा. सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश में ओलिंपिक में पदक प्राप्त करना किसी सपने का साकार होना है.