2.44 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा सहकारिता भवन

पैक्स अध्यक्षों में खुशी की लहर तीसरी मंजिल पर सभाकक्ष व गेस्टरूम का होगा निर्माण औरंगाबाद नगर : जिले के सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक परिसर में तीन मंजिला सहकारिता भवन का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा. इसके लिए विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार हो गया है. 2 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 6:42 AM

पैक्स अध्यक्षों में खुशी की लहर

तीसरी मंजिल पर सभाकक्ष व गेस्टरूम का होगा निर्माण
औरंगाबाद नगर : जिले के सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक परिसर में तीन मंजिला सहकारिता भवन का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा. इसके लिए विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार हो गया है. 2 करोड़ 44 लाख की लागत से भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. भवन प्रमंडल से सहकारिता भवन का निर्माण किया जाना है. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान जिला सहकारिता अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि तत्कालिन सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव सह जिले के प्रभारी सचिव चैतन्य प्रसाद ने सहकारिता भवन निर्माण कराने से संबंधित प्रस्ताव डीएम कंवल तनुज से मांगी थी. प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम ने प्रस्ताव तैयार कर सहकारिता विभाग को भेजी थी.
इसके बाद विभाग द्वारा तीन मंजिला जिला सहकारिता भवन बनाने की स्वीकृति मिली है. इसके लिए दोनों पदाधिकारी बधाई के पात्र है. प्रथम मंजिला पर सहायक निबंधक सहयोग समिति व अंकेक्षण का कार्यालय होगा. दूसरी मंजिल पर कॉपरेटिव बैंक होगा. एवं तीसरी मंजिल पर सभाकक्ष व गेस्टरूम का निर्माण कार्य किया जाना है. जब भवन बनकर तैयार हो जायेगा तो एक ही छत के नीचे सहकारिता विभाग के सभी कार्य होंगे. इधर सरकार से सहकारिता भवन बनाने के लिए मिली स्वीकृति के बाद पैक्स अध्यक्षों में खुशी की लहर है. पैक्स अध्यक्ष बिनोद मेहता, कपिल सिंह, शिवपूजन मेहता, अमरेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, मन्टु कुमार सहित अन्य पैक्स अध्यक्षों ने दोनों अधिकारियों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version