व्यवसायी से एक लाख 10 हजार रुपये लूटे
औरंगाबाद नगर : सोमवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के नावाडिह रोड स्थित महावीर मंदिर के समीप एक युवक ने व्यवसायी पर चाकू से हमला कर एक लाख 10 हजार रुपये छीन कर फरार हो गया. वहीं, जख्मी व्यवसायी सबीर खान निवासी काली क्लब को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज कराया. चिकित्सकों […]
औरंगाबाद नगर : सोमवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के नावाडिह रोड स्थित महावीर मंदिर के समीप एक युवक ने व्यवसायी पर चाकू से हमला कर एक लाख 10 हजार रुपये छीन कर फरार हो गया. वहीं, जख्मी व्यवसायी सबीर खान निवासी काली क्लब को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में
इलाज कराया.
चिकित्सकों ने व्यवसायी की हालत खतरे से बाहर बतायी है. इस बारे में व्यवसायी ने कहा कि दुकान के बाहर सामान निकाल रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार युवक आया और सामान को हटाने के लिए कहा़ जब हम सामान हटाने लगे, तो उसने चाकू से हमला कर दिया और एक लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर रही है.