सड़क की मापी में अवैध निकला बना मकान

औरंगाबाद सदर : शहर के विराटपुर मुहल्ला चौधरी नगर वार्ड 31 में बनाये गये मकान की मापी हुई. रविवार को सड़क निर्माण के लिये करायी गयी मापी में पाया गया कि सवा 6 डिसमिल के बजाय पौने 8 डिसमिल जमीन पर वासुदेव चौधरी ने कब्जा कर मकान बना रखा है. पौने 2 डिसमिल अतिरिक्त कब्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 6:47 AM

औरंगाबाद सदर : शहर के विराटपुर मुहल्ला चौधरी नगर वार्ड 31 में बनाये गये मकान की मापी हुई. रविवार को सड़क निर्माण के लिये करायी गयी मापी में पाया गया कि सवा 6 डिसमिल के बजाय पौने 8 डिसमिल जमीन पर वासुदेव चौधरी ने कब्जा कर मकान बना रखा है. पौने 2 डिसमिल अतिरिक्त कब्जा कर बनाये गये मकान के कारण सड़क का अतिक्रमण हो रहा है.

जमीन की मापी के दौरान उपस्थित मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि नाजायज तरीके से बनाये गये सीढ़ी व ओटा को तोड़ा जायेगा एवं नाजायज तरीके से खोले गये दरवाजे को सड़क निर्माण के दौरान बंद कराया जायेगा. साथ ही गलत तरीके से बनाये नाले को भी बंद किया जायेगा. इसके लिए सड़क निर्माण के वक्त एक बार फिर से मापी करायी जायेगी. उदय गुप्ता ने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण नगर पर्षद बर्दाश्त नहीं करेगा. मोहल्ले में श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग विहार आश्रम स्थापित है.

इसलिए इसे सुंदर और स्वच्छ वार्ड बनाया जायेगा. चेयरमैन ने सड़क बनने से पूर्व नाजायज तरीके से बने ओटा तोड़ने की बात कही और जल्द सड़क निर्माण में काम लगने का आश्वासन दिया. इस दौरान कुमार साहू, राजू लहरी, भीम चौधरी, श्याम कुमार, सौरभ कुमार, रमेश पाल, विनोद गुप्ता, संजय कुमार सहित मोहल्ले के कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version