7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों के सड़क पर रखे सामान को ट्रैक्टर पर लाद कर ले गयी पुलिस

औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने सोमवार को दलबल के साथ रमेश चौक से लेकर महाराजगंज रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान रमेश चौक पर सरकारी जमीन पर कब्जाकर बनाये गये होटल को उजाड़ दिया गया. वहीं, अवैध रूप से लगाये गये गुमटी को हटा दिया. इसके अलावे […]

औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने सोमवार को दलबल के साथ रमेश चौक से लेकर महाराजगंज रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान रमेश चौक पर सरकारी जमीन पर कब्जाकर बनाये गये होटल को उजाड़ दिया गया. वहीं, अवैध रूप से लगाये गये गुमटी को हटा दिया.

इसके अलावे सड़क के किनारे विभिन्न संस्थाओं द्वारा गाड़े गये बोर्ड को उखाड़ कर नगर थाना लाया गया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने सीटी लाइफ मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि आपके द्वारा सरकारी जमीन पर जो पार्किंग बनाया गया है, उसे दो दिनों के अंदर हटा लें और दूसरे जगह पर पार्किंग की व्यवस्था करें नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बैंक ऑफ इंडिया व सेंट्रल बैंक के मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर जो जनरेटर लगा है,

उसे हटवा दें. इसी प्रकार कान्हा स्वीट‍्स मालिक को निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर जनरेटर को हटाते हुए नगर पर्षद कार्यालय को सूचना दें. यदि निर्देश का पालन नहीं किया जाता है तो अभी अाग्रह पूर्वक समझा रहे हैं, जबरन जेसीबी से जनरेटर को उठा कर ले जायेंगे. साथ ही जुर्माना भी लगायेंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने के बाद भी आपलोगों में सुधार नहीं हो रहा है.

दुकान सील करने की दी चेतावनी
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सदर अस्पताल के समीप सड़क पर मुर्गा-मीट दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी अपनी दुकान अदरी नदी के समीप ले जाएं. यदि वहां दुकान नहीं ले जाते हैं तो आपलोगों के नाम से जो दुकान का एग्रीमेंट है, उसे रद्द करते हुए सील कर दिया जायेगा. वहीं, जुर्माने की भी वसूली की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अभी लोगों को समझा रहे हैं कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करें, इसके बाद सुधार नहीं होता है
तो समान को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं, सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अपना दुकान नाला के अंदर में लगाएं. यदि सड़क एवं नाले पर दुकान लगाएं तो ठेला एवं समान जब्त करते हुए कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान निरंतर चलता रहेगा. इस अभियान में नगर थाना के दारोगा दशरथ सिंह, अंजय चौधरी, बलराम सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें