औरंगाबाद : पूर्व एरिया कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

औरंगाबाद :प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर धनंजय सिंह निवासी गोसाई डीह थाना नवीनगर ने शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीएम साहू एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने आत्मसमर्पण करनेवाले पूर्व नक्सली एरिया कमांडर को माला पहनाकर स्वागत किया. एसडीपीओ ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 4:24 PM

औरंगाबाद :प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर धनंजय सिंह निवासी गोसाई डीह थाना नवीनगर ने शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीएम साहू एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने आत्मसमर्पण करनेवाले पूर्व नक्सली एरिया कमांडर को माला पहनाकर स्वागत किया.

एसडीपीओ ने बताया कि धनंजय सिंह वर्ष 2011 से 15 तक नक्सली संगठन में काफी सक्रिय था. इस दौरान दर्जन भर से अधिक घटनाओं का अंजाम दिया. वर्ष 2012 में पत्रकार के पिता यमुना पांडे हत्याकांड में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल से छूटने के बाद फिर नक्सली संगठन में जुड़ गया था और नवीनगर थाना क्षेत्र में घटना का अंजाम दे रहा था. धनंजय का मुख्य काम लेवी वसूलना और लोगों में दहशत फैलाना था. वर्ष 2014 में सड़क निर्माण करा रहे राजन कंस्ट्रक्शन पर हमला कर कई वाहनों को जला दिया था. वर्ष 2015 में संगठन को छोड़ कर पुलिस व पार्टी के डर से इधर-उधर रह रहा था. जब उसे पता चला कि गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पीछे लगी हुई है, तो उसने समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए आत्मसमर्पण करने की योजना बनायी. उसी के तहत शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया.

एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल इसके ऊपर नवीनगर थाने में एक मामला दर्ज है, जिसमें उसे जेल भेजा जा रहा है. वहीं, झारखंड के पलामू जिले में इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. सरकार द्वारा दी जानेवाली योजनाओं का लाभ भी धनंजय को दिया जायेगा. आत्मसमर्पण के दौरान नवीनगर थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद सहित और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version