रिटायर्ड सीसीएल कर्मी के घर से लाखों की चोरी

फिर मिनी बिगहा मुहल्ले में चोरों ने दिया घटना को अंजाम, दो घरों में चोरी का किया प्रयास औरंगाबाद कार्यालय : शहर में इन दिनों चोरों का आतंक है. लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 5:41 AM

फिर मिनी बिगहा मुहल्ले में चोरों ने दिया घटना को अंजाम, दो घरों में चोरी का किया प्रयास

औरंगाबाद कार्यालय : शहर में इन दिनों चोरों का आतंक है. लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. जिस मिनी बिगहा इलाके में दो दिन पहले एक साथ छह घरों में चोरी हुई थी, उसी मिनी बिगहा मुहल्ले में शुक्रवार की रात चोरों ने फिर चोरी की घटना का अंजाम दिया. इस बार निशाना बना रिटायर्ड सीसीएल कर्मी का घर. सन्नाटे का फायदे उठाकर चोरों ने सीसीएल कर्मी बिंदु प्रसाद चंद्रवंशी के घर एक लाख से अधिक के सामान चुरा लिये,
वह भी घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़‍ कर. घटना की जानकारी सीसीएल कर्मी बिंदु के रिश्तेदार व व्यवसायी अजय कुमार को तब लगी जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देख शनिवार की सुबह मोबाइल फोन से सूचना दी. अजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति देख नगर थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद नगर थाने के दारोगा दशरथ सिंह पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए पड़ोसियों से जानकारी ली. पता चला कि बिंदु प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ धनबाद में रह रहे थे
और उनके मिनी बिगहा आवास में ताला लटका हुआ था. फिलहाल पुलिस गृहस्वामी के आने का इंतजार कर रही है. जानकारी के अनुसार, बिंदु चंद्रवंशी के घर से सटे सत्यनारायण चंद्रवंशी के घर भी ईंट के खिड़की में सेंधमारी कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. सत्यनारायण चंद्रवंशी का भी घर पिछले कई दिनों से खाली पड़ा था.
पास के ही एक घर में भी चोरों ने ताला तोड़ने का भी प्रयास किया पर वे सफल नहीं हो सके. सत्यनारायण चंद्रवंशी के घर से क्या सामान गायब हुआ है यह पूरी जानकारी उनके आने के बाद ही स्पष्ट होगी. वैसे अजय की मानें, तो बिंदु प्रसाद चंद्रवंशी के घर से 15 हजार नकद, टीवी, बर्तन व कई अन्य सामान की चोरी हुई है. इधर, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने कहा कि शहरी इलाके में पुलिस गश्ती लगातार चल रही है. चोरों की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जा रही है.
लाख प्रयास के बाद भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे लोग : शहर में अधिकांश चोरी की घटना वैसे घरों में घटी है, जिसमें या तो ताला लटका रहता है या फिर महीनों से घर के मालिक अन्य सदस्यों के साथ कहीं और रह रहे हों. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस कई दफा आम नागरिकों से अपील कर चुकी है कि वह अपने घरों की सुरक्षा स्वयं करे और अगर वह नहीं है, तो इसकी जानकारी पड़ोसियों के साथ-साथ पुलिस को भी दें. बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक ऐसी घटनाओं पर रोक लगा पाना मुश्किल से भरा है.

Next Article

Exit mobile version