11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान होंगे खुशहाल, तभी होगी देश की प्रगति

दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेले का आयोजन औरंगाबाद नगर : शहर के दानी बिगहा स्थित पार्क मैदान में जिला कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष नीतू सिंह, जिला पार्षद सदस्य शंकर यादवेंदू, शशिभूषण शर्मा, जिप प्रतिनिधि डॉ संजय यादव, जिला कृषि […]

दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण सह उपादान मेले का आयोजन

औरंगाबाद नगर : शहर के दानी बिगहा स्थित पार्क मैदान में जिला कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष नीतू सिंह, जिला पार्षद सदस्य शंकर यादवेंदू, शशिभूषण शर्मा, जिप प्रतिनिधि डॉ संजय यादव, जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. यहां के 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्धारित है. बावजूद इसके किसान फटेहाल की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. यही कारण है कि किसान देश के तरक्की के रास्ते पर अग्रसर नहीं हो पा रहे हैं.
यदि किसानों के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, यदि उसका लाभ किसानों को मिल सके तो इस देश को यह देश तरक्की के रास्ते से कोई रोक नहीं सकता. लेकिन, सरकार व विभाग के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण यह प्रदेश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पा रहा है. जनप्रतिनिधियों ने संबोधन के माध्यम से सरकार को आगाह करते हुए कहा कि जो भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उसे धरातल पर उतारने का काम करें. ताकि, इस जिले का नाम पूरे प्रदेश में अव्वल हो सके. इस मौके पर जिले के संबंधित पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें