जम्होर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप हुआ हादसा
प्रेम बिगहा गांव का रहने वाला था युवक अनिल कुमार
दाउदनगर स्थित वी-मार्ट में कैशियर के तौर पर था कार्यरत
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद-पटना रोड पर एक अनियंत्रित स्काॅर्पियो की चपेट में आने बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. मृतक की पहचान ओबरा प्रखंड के प्रेम बिगहा गांव निवासी बच्चू सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह के रूप में की गयी. इधर, दुर्घटना के बाद चालक स्काॅर्पियो सहित फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, अनिल दाउदनगर स्थित वी-मार्ट में कैशियर के तौर पर कार्यरत था. साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण कुछ काम से औरंगाबाद वी-मार्ट आया हुआ था. काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था, इसी बीच जम्होर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप एक रफ्तार भरी स्काॅर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद सड़क पर तड़पते अनिल को पास के ही खेतों में काम कर रहे मजदूरों व राहगीरों ने एक वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जैसे ही यह खबर उसके गांव पहुंची, तो गांव में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और फिर अस्पताल में जो नजारा दिखा उससे आम लोगों का कलेजा फट गया. अनचाही चीख अस्पताल परिसर में गूंज उठी. पिता बच्चू सिंह के साथ मां अपने जवान बेटे का शव देख कराह उठे.
मां के आंखों की आंसू ने वहां मौजूद हर लोगों को स्तब्ध कर दिया था. इसके बाद पोस्टमार्टम के उपरांत जब शव गांव पहुंचा, तो वहां का माहाैल पूरी तरह से गमगीन था. परिजनों के साथ-साथ गांव के हर व्यक्ति के आंखों में आंसू थे. जिसके साथ अनिल ने पांच साल पहले जीने-मरने की कसमें खायी थीं उस रीना देवी का हाल देख गांववाले भी दर्द से कराह उठे. पता चला कि चार भाइयों में बड़े अनिल के ऊपर घर की सारी जिम्मेवारी थी. पिता लकवा बीमारी से ग्रसित हैं.