…और मामा की बरात नहीं जा सका छोटू

ओबरा (औरंगाबाद) : 10 वर्षीय छोटू कुमार की मौत शनिवार को सोन नदी में स्नान करने के क्रम में हो गयी. इसकी सूचना नवनेर टोले शंकर बिगहा गांव में शनिवार को मिलते ही मातम छा गया. जानकारी के अनुसार, छोटू कुमार ननिहाल शंकर बिगहा निवासी रामेश्वर राम के घर एक शादी समारोह में आया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 5:46 AM

ओबरा (औरंगाबाद) : 10 वर्षीय छोटू कुमार की मौत शनिवार को सोन नदी में स्नान करने के क्रम में हो गयी. इसकी सूचना नवनेर टोले शंकर बिगहा गांव में शनिवार को मिलते ही मातम छा गया. जानकारी के अनुसार, छोटू कुमार ननिहाल शंकर बिगहा निवासी रामेश्वर राम के घर एक शादी समारोह में आया था. वह नवीनगर के बड़ेम गांव का रहने वाला था.

वहीं उसके मामा का बरात शनिवार को जाना था. इधर, इसकी सूचना मिलते ही जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने शंकर बिगहा गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि इस विपदा में धैर्य से काम लेना चाहिए. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नवनेर गांव में भी अगिAपीड़ित किसानों से मिल कर उनकी समस्या की जानकारी ली. उन्होंने अगिAपीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि मुआवजा के लिए जल्द ही पदाधिकारियों से मिल कर इसकी सूची सरकार के पास भेजी जायेगी. इस मौके पर सुरिष्ठ सिंह, प्रमोद भगत, गोपाल सिंह,अभय चंद्रवंशी, विनोद सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version